भोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ब्राह्मणों पर की अभद्र टिप्पणी, बोले- BJP की चमचागिरी करते हैं ‘ब्राह्मण’

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी करते हुए नजर जा रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष ने मीडिया के सामने ब्राह्मणों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें भारतीय जनता पार्टी का चमचा बता दिया।

अनौपचारिक चर्चा में की अभद्र टिप्पणी

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ‘ब्राह्मणों’ को गाली देते हुए उन्हें बीजेपी का चमचा तक कह डाला। कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष झाबुआ कलेक्टर को हटाए जाने को लेकर अनौपचारिक चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ब्राह्मण समुदाय पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा की ब्राह्मण बीजेपी की चमचागिरी करते हैं। वहीं बैठे किसी शख्स ने इसे रिकॉर्ड कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज का बड़ा एक्शन ! झाबुआ SP के बाद कलेक्टर को भी हटाया

माफी मांगे कांग्रेस

इस मामले पर बीजेपी ने केके मिश्रा के पार्टी से निष्कासन की मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से कांग्रेस संगठन के एक पदाधिकारी ने ब्राह्मण समाज का अपमान किया है। उसके बाद पूरी कांग्रेस पार्टी को ब्राह्मण समाज से माफी मांगनी चाहिए। वहीं, वीडियो के वायरल होते ही संस्कृति बचाओ मंच समेत ब्राह्मण संगठनों ने भी केके मिश्रा को तत्काल कांग्रेस से हटाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में हिट एंड रन का मामला : तेज रफ्तार कार ने पुलिसकर्मी को उड़ाया, देखें Video

बीजेपी ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा द्वारा ब्राह्मणों पर की गई अभद्र टिप्पणी के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर भाजपा ने प्रदर्शन किया।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button