
उज्जैन। महाकाल लोक में खंडित हुई मूर्तियों की जानकारी लेने कांग्रेस द्वारा गठित समिति के सदस्य उज्जैन आए और महाकाल लोक का भ्रमण कर जानकारी ली। इस दौरान मीडिया के साथ बातचीत में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने महाकाल लोक के निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया।
पांच सदस्यों की टीम ने किया भ्रमण
महाकाल लोक में खंडित हुई मूर्तियों का मामला गहराता जा रहा है और इसको लेकर सियासत भी तेज हो गई है। सोमवार को प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने उज्जैन पहुंचकर महाकाल लोक का भ्रमण कर खंडित हुई मूर्तियों के बारे में जानकारी ली थी। इधर, मंगलवार को कांग्रेस द्वारा महाकाल लोक में खंडित हुई मूर्तियों की जांच हेतु पांच सदस्यों की टीम गठित की गई है।
#उज्जैन : #महाकाल_लोक में खंडित हुई मूर्तियों की जानकारी लेने पहुंचे #कांग्रेस द्वारा गठित समिति के सदस्य। महाकाल लोक का किया भ्रमण। इस दौरान पूर्व मंत्री #सज्जन_सिंह_वर्मा ने निर्माण में भ्रष्टाचार किए जाने का लगाया आरोप।@sajjanvermaINC #Ujjain #MahakalLok @OfficeOfKNath@INCMP… pic.twitter.com/O9mbol8VCQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 30, 2023
टीम में शामिल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, शोभा ओझा, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता के के मिश्रा, विधायक मुरली मोरवाल, शहर अध्यक्ष रवि भदोरिया और जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने दोपहर को महाकाल लोक पहुंचकर खंडित हुई मूर्तियों के बारे में जानकारी ली।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
इस दौरान टीम के साथ आए मूर्ति एक्सपर्ट सुनील गुर्जर ने बताया कि मूर्तियों के निर्माण में कई खामियां पाई गई हैं। वहीं इसकी लागत भी ज्यादा बताई जा रही है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि हमने 20 की चीज 100 में खरीदी है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बातचीत में कहा कि कांग्रेस इस मामले में जब तक मैदान में डटी रहेगी जब तक की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो जाती है।
( इनपुट – संदीप पांडला)