
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। राजधानी भोपाल के जवाहर चौक पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और अपनी मांगों को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला।
कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया था। पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सुबह से ही जवाहर चौक पर जुटने लगे थे। सभा के दौरान कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी। हालांकि, पुलिस द्वारा धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए विधानसभा की ओर जाने से रोक दिया गया। इसके बाद नेताओं ने मंच पर ही गिरफ्तारी दी और तुरंत रिहा भी कर दिया गया।
कमलनाथ ने लगाए घोटालों के आरोप
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “मध्यप्रदेश आज घोटाला प्रदेश बन चुका है। नौजवानों को रोजगार, किसानों को खाद-बीज और हर सरकारी योजना में घोटाला हो रहा है।” उन्होंने बीजेपी सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की जनता अब बदलाव चाहती है।
पीसीसी चीफ ने संभाला मोर्चा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के चीफ जीतू पटवारी ने मंच से कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा, “आप सबका सम्मान किया जाएगा। बीजेपी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।” नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, “मुख्यमंत्री अमेरिका में डायनासोर के अंडे देखने जा रहे हैं, जबकि राज्य के किसान खाद के लिए संघर्ष कर रहे हैं।”
वहीं, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि बीजेपी और ईडी के दबाव में आष्टा के मनोज परमार और उनकी पत्नी ने आत्महत्या की। उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस पार्टी मनोज परमार के बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करेगी।
पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक
दूसरे जिलों से प्रदर्शन में शामिल होने आ रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में रोक दिया। राजगढ़ जिले से आए कार्यकर्ताओं को भोपाल की सीमा पर बैरिकेड्स लगाकर रोका गया। इस दौरान पुलिस और जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह के बीच बहस भी हुई।
जयवर्धन सिंह ने भाजपा पर साधा निशाना
पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बीजेपी की लाड़ली बहना योजना पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने चुनाव के बाद इसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “बीजेपी ने चुनाव बाद लाड़ला नेता योजना शुरू कर दी।” जयवर्धन ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए रामनिवास रावत का नाम लेते हुए कहा कि विजयपुर की जनता ने उन्हें नकार दिया और कांग्रेस उम्मीदवार को जिताया।
सभा के बाद आष्टा रवाना हुए कांग्रेस नेता
सभा समाप्त होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने मंच से गिरफ्तारी दी, जिसे पुलिस ने तुरंत रिहा कर दिया। इसके बाद पार्टी के बड़े नेता आष्टा के लिए रवाना हो गए, जहां वे मनोज परमार के बच्चों से मुलाकात करेंगे।
प्रदेश भर से 7 हजार कार्यकर्ता हुए शामिल
पुलिस के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान जवाहर चौक पर करीब 6-7 हजार लोग मौजूद थे। एडिशनल डीसीपी मलकीत सिंह ने प्रदर्शन के शांतिपूर्ण ढंग से खत्म होने की पुष्टि की।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी से मिले श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके, अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना