
उज्जैन। नगर निगम की कंगाली दूर करने के लिए आज कांग्रेस पार्षदों ने आमजनों से भीख मांगी। इसमें मजेदार बात यह रही कि सबसे ज्यादा भीख भाजपा नेताओं ने दी है।
हाथ में डिब्बा लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसी पार्षद
वार्डों में विकास कार्य नहीं होने से नाराज कांग्रेस पार्षद दल द्वारा पिछले 4 दिनों से नगर निगम मुख्यालय के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल की जा रही है। वहीं आज पार्षदों ने नगर निगम की तंगहाली दूर करने के लिए सड़कों पर उतर कर डिब्बा हाथ में लेकर आमजनों से भीख मांगी।
भाजपा नेताओं ने दिखाई दरियादिली
इस दौरान इधर से गुजरने वाले भाजपा नेताओं को भी पार्षदों ने रोका और भीख मांगी तो भाजपा नेताओं ने दरियादिली दिखाते हुए खूब नोट डिब्बे में डालें।
#उज्जैन : #कांग्रेसी पार्षदों की भूख हड़ताल जारी, नगर निगम की कंगाली दूर करने के लिए पार्षदों ने मांगी भीख, #भाजपा_नेताओं ने डाले नोट, देखें #VIDEO @INCMP @BJP4MP @iMukeshTatwal @ujjainumc@UjjainSmartCity #Congress #Ujjain #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/dB6UNyjFDO
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 7, 2023
निगम के खाते में डाली जाएगी राशि : रवि राय
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने बताया कि आज भीख से एकत्रित की गई राशि सोमवार को बैंक चालान के जरिए नगर निगम के खाते में जमा कराई जाएगी।
(इनपुट – संदीप पांडला)