ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मोदी जी चाहते हैं…युवा मोबाइल देखे, जय श्रीराम बोले और भूखा मर जाए, बोलकर घिरे राहुल गांधी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, आलू भी दिए

शाजापुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मंगलवार को शाजापुर पहुंची। यहां उन्होंने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी चाहते हैं कि देश का युवा दिन भर मोबाइल पर रील्स देखे, जय श्रीराम बोले और भूखा मर जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वाले नफरत की राजनीति कर रहे हैं और लोगों को आपस में लड़वा रहे हैं, जबकि मैं मोहब्बत का संदेश लेकर यहां आया हूं। राहुल गांधी ने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगार है, महंगाई चरम पर है, लेकिन भाजपा नफरत की राजनीति में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि आप लोग लोन लेंगे और नहीं भरेंगे तो पुलिस आपकी कॉलर पकड़ेगी, लेकिन अंबानी और अडाणी यदि बैंक से पैसा लेंगे और कहेंगे कि हम लोन नहीं भरेंगे तो उनसे कहा जाएगा कि एक और लोन ले लीजिए। आज गरीब और गरीब होता जा रहा है और अमीर और अमीर होता जा रहा है।

लगे मोदी-मोदी व जय श्रीराम के नारे

नुक्कड़ सभा के बाद जब राहुल गांधी रोड शो करते हुए जब मक्सी की तरफ रवाना हो रहे थे, उसी समय वहां मौजूद भाजपाइयों ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा में मोदी-मोदी और जय श्रीराम के नारे लगाए। इस पर राहुल गांधी व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उनका अभिवादन किया और अपने वाहन से उतरकर भाजपाइयों से मिले और उनसे हाथ मिलाया। इस दौरान भाजपाइयों ने उन्हें आलू भेंट किए और कहा कि इसे सोना बना दीजिए। इस पर राहुल गांधी ने कहा कि अगली बार वे सोना लेकर भी आएंगे।

केंद्र सरकार पर साधा जमकर निशाना

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदीजी न किसानों की बात करते हैं और न ही गरीबों की। वे केवल नफरत फैला रहे हैं। कांग्रेस ने मनरेगा शुरू की थी और ऐसी कई योजनाएं चलाईं, जिससे आम जनता को फायदा हो। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार आई तो हर वर्ग को लाभ मिलेगा। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम देंगे। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोगों को जोड़ने का काम किया है, लेकिन भाजपा नफरत फैला रही है। उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। यहां से वे मक्सी के लिए रवाना हो गए। बाद में राहुल गांधी ने उज्जैन में महाकल के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ पूर्व सीएम कमलनाथ भी मौजूद थे।

बीजेपी का जवाबी हमला, बोला हताशा के शिकार हुए हैं राहुल

राहुल के इस बयान के बाद बीजेपी उनके किलाफ आक्रामक हो गई है। पार्टी के प्रदेश मंत्री रजनीस अग्रवाल ने सवाल उठाया है कि भारत के युवाओं द्वारा जय श्री राम के नारे लगाने और हाथ में मोबाइल लेने से राहुल गांधी को नफरत क्यों है? रजनीश ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि “राहुल जी,भगवान श्री राम के मंदिर, श्री राम का नाम का महत्व जन मन से आप हटा ना पाओगे। मोबाइल के उपयोग, उत्पादन और निर्यात से आज भारत के युवाओं का भला हो रहा है।” … रजनीश ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल हताशा और कुंठा के प्रतीक बन गए हैं, इसके साथ ही वे लगातार विकसित भारत के संकल्प और अस्मिता का भी अपमान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-मुरैना से MP में प्रवेश करेगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, CM मोहन यादव और सिंधिया के गढ़ में करेंगे रोड शो और जनसभाओं को संबोधित, जानें पूरा रूट

संबंधित खबरें...

Back to top button