जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना से MP में प्रवेश करेगी राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, CM मोहन यादव और सिंधिया के गढ़ में करेंगे रोड शो और जनसभाओं को संबोधित, जानें पूरा रूट

भोपाल। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को धौलपुर (राजस्थान) के रास्ते मुरैना से मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी। मुरैना में राहुल गांधी रोड शो के साथ कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उसके बाद यात्रा सिंधिया के गढ़ ग्वालियर जिले में प्रवेश करेगी। इसके बाद वह विभिन्न जिलों से होती हुई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जिले उज्जैन में पहुंचेगी। 2 मार्च से 6 मार्च तक राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश में रहने वाली है।

9 जिले, 8 लोकसभा और 54 विधानसभा सीटों से गुजरेगी यात्रा

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में 8 लोकसभा सीट, 9 जिले और 54 विधानसभा सीटों को कवर करेगी। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए एमपी कांग्रेस राहुल गांधी की इस यात्रा को अहम मान रही है। इसको लेकर कांग्रेस की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित कई कांग्रेस नेता मुरैना में मौजूद रहेंगे। बता दें कि यह यात्रा मुरैना, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, देवास, उज्जैन, धार और रतलाम से होते हुए फिर से राजस्थान में प्रवेश करेगी। वहीं, उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे

भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज दोपहर 1.30 बजे मुरैना जिले की सीमा में प्रवेश करेगी, जबकि 2 बजे पिपरई में देवपुरी बाबा के पास भारत जोड़ो न्याय यात्रा का ध्वज हस्तांतरण किया जाएगा। दोपहर ढाई बजे मुरैना में अंडर ब्रिज के पास रोड शो होगा। यात्रा शाम 5 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर में हजारी चौक तक रोड शो होगा फिर हजारी चौक पर ही राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। ग्वालियर के गोल्डन लोटस गार्ड में रात्रि विश्राम होगा। वहीं, 5 मार्च को राहुल गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें-सिंगरौली में बर्खास्त वनकर्मी और उसकी पत्नी ने सरकारी आवास में की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान; कुछ दिन पहले ऑफिस में शराब पीते वीडियो हुआ था वायरल

संबंधित खबरें...

Back to top button