
भोपाल। कांग्रेस नेत्री विभा पटेल ने शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री बहनों को मूर्ख बनाना शुरू कर चुके हैं, आज हमारी जिम्मेदारी है कि हम सच्चाई जनता के सामने लाएं। इन्होंने लाड़ली बहना योजना की जो बात की है उसमें इतनी अधिक शर्तें लगा दी हैं कि वास्तविकता में महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा ही नहीं। जब यह लाड़ली लक्ष्मी की बात करते थे तभी भी उसके साथ इन्होंने धोखा किया था और एक साल बाद ही जो एनएसटी इन्होंने ली थी वो वापस ले ली थी। जो वापस लेने का काम है यह शिवराज सिंह जी बहुत अच्छे से करते हैं। एक तरफ यह हजार रुपए की बात कर रहे हैं। लेकिन गैस का सिलेंडर ही 1100 रुपए से ऊपर पहुंच चुका है।
#Bhopal : #मुख्यमंत्री बहनों को मूर्ख बना रहे हैं। लाड़ली बहना योजना में इतनी अधिक शर्तें लगा दी हैं कि महिलाओं को लाभ मिलेगा ही नहीं। #लाड़ली_लक्ष्मी_योजना में भी यही हुआ : #विभा_पटेल, कांग्रेस नेत्री#LadliBehnaYojanaMP @CMMadhyaPradesh @Vibhapatelincmp @INCMP #PeoplesUpdate… https://t.co/tlYlcLMFGX pic.twitter.com/pyD1q4uyqL
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 6, 2023
महंगाई के विरोध में महिला कांग्रेस का शंखनाद
विभा पटेल ने आगे कहा कि महंगाई के विरोध में हमने आज यहां शंखनाद किया है। भोपाल जिले की पूरी बहनें हमारे साथ हैं। आज यह शंखनाद जो हम भोपाल जिले में कर रहे हैं यह मध्य प्रदेश के पूरे जिलों में किया जाएगा। और मुख्यमंत्री जो अपने आपको बहनों का भाई कहते हैं हम उन्हें मजबूर करेंगे कि 2023 में सड़क पर आएं। क्योंकि उन्हें खरीद-फरोख्त करने की आदत है। इसलिए आज आवश्यक है कि उन्हें खरीद-फरोख्त करने का मौका नहीं दिया जाए। हर जिले में हमारी बहनें मजबूती के साथ इन मुद्दों को जनता के सामने लेकर जाए। जो समस्या जनता को है महिला कांग्रेस उसकी आवाज बनें। और आवाज बनकर आज हम यहां शंखनाद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज बोले- बार-बार एक ही सवाल पूछने पर भी कमलनाथ नहीं दे रहे जवाब, वचन पत्र में झूठे वादे कर वोट ले लिए