ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में थोकबंद ट्रांसफर को लेकर सीएम से शिकायत

मंत्री गोविंद सिंह की नाराजगी से तबादले निरस्त करने की कार्यवाही शुरू

भोपाल। वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में पिछले 6 माह के अंदर 50 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों के किए गए तबादलों को लेकर खाद्य मंत्री गोविंद सिंह ने कॉर्पोरेशन के एमडी रविंद्र सिंह से नाराज हैं। इस मामले में मंत्री ने सीएम से शिकायत करते हुए इस तरह की मनमानी को रोकने के लिए कहा है। वहीं मंत्री ने पीएम खाद्य को भी नोटशीट भेजकर तबादले रोकने के निर्देश और ट्रांसफर के बाद निरस्त हुए स्थानांतरण की जांच करने के लिए कहा है। मंत्री की नाराजगी के बाद इन तबादलों को निरस्त करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में अध्यक्ष का प्रभार पीएस खाद्य रश्मि अरुण शमी के पास है। यहां के एमडी ने पिछले पांच-छह माह के अंदर 50 से अधिक कर्मचारियों और अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए। कर्मचारियों के स्थानांतरण अनुमति मंत्री से नहीं ली गई। शिकायत कर्मचारी नेता अनिल वाजपेयी ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की है। मंत्री ने अधिकारियों से इस बात की जानकारी बुलाई तो मामला सही पाया गया। मंत्री ने मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है।

रोक लगाने भेजी है नोटशीट

वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन में लगातार स्थानांतरण हो रहे हैं। इस संबंध में मैंने सीएम से शिकायत की है। इसके साथ ही पीएम को भी स्थानांतरण पर रोक लगाने के लिए नोटशीट भेजी है। गोविंद सिंह राजपूत मंत्री, खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग

संबंधित खबरें...

Back to top button