ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

IIM के लिए बढ़ा कॉम्पिटिशन, MBA के लिए रखें IIT का भी विकल्प

देश में 155 सेंटर्स पर तीन लाख और भोपाल में 2000 छात्र देंगे ‘कैट’

इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) से एमबीए करने की तैयारी कर रहे हर स्टूडेंट का सपना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) से डिग्री लेने का होता है लेकिन यह परीक्षा क्रेक करना काफी कठिन होता है क्योंकि हर साल इसमें कॉम्पिटिशन बढ़ता जा रहा है। 26 नवंबर को देश के 21 आईआईएम में प्रवेश के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट(कैट) का आयोजन किया जा रहा जिसमें इस साल 3 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं। साल 2022 में इस परीक्षा में इस परीक्षा के लिए 2.55 लाख और 2021 में 2.31 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक दावेदार बढ़ने से कॉम्पिटिशन भी बढ़ेगा।

कैट स्कोर परर्सेंटाइल से आईआईएम एडमिशन के लिए कटऑफ में यदि कोई कैंडीडेट नहीं आता तो वे आईआईटी का रूख करके देश के प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला ले सकता है क्योंकि यहां आईआईएम से कम स्कोर पर एडमिशन मिलने की संभावना रहती है। आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, खड़गपुर के मैनेजमेंट विभाग सहित कई और नामी संस्थान में आईआईएम की तर्ज पर ही मैनेजमेंट की पढ़ाई करवाते हैं। इसके अलावा देश के टॉप बी-स्कूल्स भी कैट स्कोर व अन्य मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश देते हैं।

मॉक टेस्ट में तीन सेक्शन: परीक्षा की तैयारी के लिए120 मिनट के मॉक टेस्ट में 40- 40 मिनट के तीन सेक्शन जारी किए गए हैं।

मॉक टेस्ट लिंक की गई जारी : टेस्ट की तैयारी के लिए आईआईएम लखनऊ ने मॉक टेस्ट की लिंक जारी कर दी है। मॉक टेस्ट के जरिए स्टूडेंट्स पेपर का पैटर्न समझने के साथ अपनी कमजोरियों को भी जान सकते हैं।

कैट फैक्ट फाइल

  • 26 नवंबर को परीक्षा, 21 आईआईएम की 5500 सीट के लिए 3 लाख से ज्यादा दावेदार।
  • देश के 155 केंद्रों पर तीन शिफ्ट में होगी कैट परीक्षा।
  • भोपाल में आईईएस, ट्रिनटी और राधारमण में परीक्षा का आयोजन।
  • भोपाल में लगभग 2000 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा।

टॉप-बी स्कूल्स के लिए करें अप्लाई

आईआईएम में दाखिला मिलना आसान नहीं है, इसके लिए कैट परीक्षा की कट ऑफ लिस्ट में जगह बनानी पड़ेगी। कैट परीक्षा पास करने के लिए ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट अटेंप्ट करना जरूरी है। अच्छे प्लेसमेंट और मोटे पैकेज के कारण मैनेजमेंट कोर्स लगातार डिमांड में बने हुए हैं। प्रबंधन की पढ़ाई के लिए ज्यादातर की प्रायोरिटी लिस्ट में आईआईएम हैं, यही कारण है कि इस बार कैट के लिए रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुए हैं। सीमित सीट पर लाखों दावेदार होने के कारण कैट क्रेक करना और चुनौतीपूर्ण होगा। ऐसे में कैट की तैयारी करने वालों को प्लान-बी भी तैयार रखना चाहिए। देश में कई ऐसे मैनेजमेंट संस्थान हैं जो प्लेसमेंट, फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में आईआईएम के समकक्ष हैं। ये संस्थान कैट के पर्सेंटाइल के आधार पर भी एडमिशन ऑफर करते हैं। -मनीषा आनंद, कैट एक्सपर्ट

संबंधित खबरें...

Back to top button