अन्यखेल

Commonwealth Games : भारत की महिला टीम ने रचा इतिहास, Lawn Bowl में पहली बार जीता गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने इतिहास रच दिया है। भारत ने साउथ अफ्रीका की टीम को 17-10 से हराकर लॉन बॉल में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। लवली चौबे, पिंकी, रुपा रानी, नयनमोनी की चौकड़ी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास रच दिया।

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में 10वां मेडल मिला

भारत को अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 पदक मिल चुके हैं। भारत ने चार गोल्ड, तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

जानें किन एथलीट ने दिलाया मेडल

  • 4 गोल्ड : मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा, अंचिता शेउली, लॉन बॉल्स (महिला फोर्स)
  • 3 सिल्वर : संकेत सरगरी, बिंदियारानी देवी, सुशीला देवी
  • 3 ब्रॉन्ज : गुरुराजा पुजारी, विजय कुमार यादव, हरजिंदर कौर

8 अगस्त तक चलेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स

11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button