
नई दिल्ली। होटल और रेस्तरां द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 83.5 रुपए की कटौती की गई है। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच विमान ईंधन (ATF) के दाम भी 7% घटाए गए हैं। यह लगातार तीसरा महीना है, जबकि वाणिज्यिक एलपीजी के दाम घटे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, अब राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर का दाम 1,856.5 रुपए से घटकर 1,773 रुपए रह गया है। इससे पहले एक अप्रैल को 19 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 91.5 रुपए और एक मई को 171.5 रुपए घटाया गया था।
इजाफे के बाद भरापाई पूरी!
तीन बार की कटौती के बाद एक मार्च से सिलेंडर कीमतों में हुई 350.5 रुपए की बढ़ोतरी की लगभग पूरी भरपाई हो गई है। घर में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 1,103 रुपए पर कायम रखा गया है। इससे पहले घरेलू एलपीजी का दाम एक मार्च को 50 रुपए बढ़ाया गया था। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) पिछले महीने के औसत अंतर्राष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।
ATF के दामों में भी कटौती
विमान ईंधन एटीएफ के दाम सात प्रतिशत घटाए गए हैं। दिल्ली में अब जेट ईंधन का दाम 6,632.25 रुपए प्रति किलोलीटर कम होकर 89,303.09 रुपए प्रति किलोलीटर रह गया है। विमान ईंधन कीमतों में यह लगातार चौथी मासिक कटौती है। इससे पहले एक मार्च को कीमतों में चार प्रतिशत (4,606.50 रुपए प्रति किलोलीटर), एक अप्रैल को 8.7 प्रतिशत (9,400.68 रुपए प्रति किलोलीटर) और एक मई को 2.45 प्रतिशत (2,414.25 रुपए प्रति किलोलीटर) की कटौती की गई थी।
Commercial LPG cylinder prices slashed by Rs 83.5; domestic unchanged
Read more @ANI Story | https://t.co/YIxO7gsomQ#LPG #cylinder #PriceDrop #GasPrices #CylinderPrices pic.twitter.com/QzZu8miYpM
— ANI Digital (@ani_digital) June 1, 2023
ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा के बीच बड़ा फेरबदल, पी. डौंगल को हटाया; राजीव सिंह बने नए DGP, गृह मंत्री अमित शाह ने कही ये बड़ी बात