
मप्र के विदिशा जिले में दो बारात की कारों की आमने-सामने से भिंड़त हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। मृतकों में कार के ड्राइवर और पति-पत्नी शामिल है।
विदिशा और सागर से जा रही थी बारात
जानकारी के मुताबिक, विदिशा जिले की ग्यारसपुर थाना अंतर्गत पीपल खेड़ी गांव के पास नेशनल हाईवे-146 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है। विदिशा से सागर की ओर जा रही एक टवेरा कार जिसमें बाराती सवार थे। वहीं दूसरी ओर सागर से इंदौर की तरफ जा रही दूसरी कार में भी बाराती सवार थे। पीपल खेड़ी गांव के पास दोनों में आपस में टकरा गई। जिसमें पति-पत्नी सहित ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
तीनों मृतक महू के रहने वाले थे
प्रधान आरक्षक धर्मजीत सिंह गौतम ने बताया मृतक मनोहर लाल वर्मा (60) महू के रहने वाले हैं उनकी पत्नी चंदाबाई वर्मा(55) सहित ड्राइवर रिंकू मसीह(40) भी महू इंदौर का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक बारात वापस लेकर इंदौर जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर विदिशा से सागर बारात वापस जा रही थी। इसी बीच ये हादसा हो गया।
घटना की जानकारी लगते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए ग्यारसपुर ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: सीहोर : दो बाइकों में भिड़ंत, 3 लोगों की मौत; 2 की हालत गंभीर