जबलपुरमध्य प्रदेश

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने किया मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण, शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

जबलपुर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज पंडित रविशंकर स्टेडियम में बनाए जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से खेल सुविधाओं की जानकारी ली और शेष कार्यों को जल्द पूरा करने के आवश्यक निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: कलेक्टर इलैयाराजा टी ने लिया ग्वारीघाट पर नर्मदा जयंती की व्यवस्थाओं का जायजा, बोले- श्रद्धालुओं को नहीं हो कोई परेशानी

खेल सुविधाओं की ली जानकारी

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने मंगलवार सुबह पंडित रविशंकर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस मौके पर मौजूद अधिकारियों से उन्होंने मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उपलब्ध कराई जा रही खेल सुविधाओं की जानकारी ली तथा शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

पाइप लाइन एवं बिजली के कार्य देखें

कलेक्टर ने मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के दूसरे चरण के निर्माण कार्य को भी जल्दी प्रारंभ किए पर जोर दिया। डॉ. इलैयाराजा ने मानस भवन और एमएलबी स्कूल के आसपास स्मार्ट रोड में पाइप लाइन एवं बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड करने चल रहे कार्य का जायजा भी लिया। इस दौरान उनके साथ नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, सीईओ स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत, कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें स्वास्थ्य विभाग के क्लर्क के घर EOW का छापा; 45 लाख कैश, सोने-चांदी के गहने समेत मिली लाखों की LIC पॉलिसी

संबंधित खबरें...

Back to top button