जबलपुरमध्य प्रदेश

कलेक्टर इलैयाराजा ने लिया रानीताल तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा, अधिकारियों को गुणवत्ता पर ध्यान देने की हिदायत

जबलपुर में सौंदर्यीकरण व विकास को लेकर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। कलेक्टर ने आज स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत रानीताल तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान यहां चल रहे निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत भी अधिकारियों को दी है।

ये भी पढ़ें: सीधी में लोकायुक्त की कार्रवाई: सहायक लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा, बिजली चोरी के केस की धमकी देकर मांगी घूस

पाथ-वे एवं नालों का हो रहा निर्माण

बता दें कि स्मार्ट सिटी द्वारा रानीताल के संरक्षण और सौंदर्यीकरण के लिए तालाब के चारों और पाथ-वे एवं नालों का निर्माण किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी से यहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है, ताकि आसपास का गंदा पानी तालाब में न जा सके। पूर्व में तालाब की भूमि पर डंप किए गए कचरे के निपटान से मुक्त होने वाले स्थान पर लैंडस्केपिंग एवं खूबसूरत उद्यान विकसित करने की योजना भी है।

रानीताल खेल परिसर का किया भ्रमण

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने रानीताल तालाब में डंप किए गए कचरे के सेग्रिगेशन के लिए स्थापित प्लांट का भी अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने रानीताल खेल परिसर का भ्रमण कर वेलोड्रम, क्रिकेट स्टेडियम एवं यहां संचालित तीरंदाजी एकेडमी का भी निरीक्षण किया। नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ, सीईओ स्मार्ट सिटी निधि सिंह राजपूत एवं कार्यपालन यंत्री शिवेंद्र सिंह भी उनके साथ थे।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में नरोत्तम मिश्रा: सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा पर अर्पित की पुष्पांजलि, केंद्रीय जेल का किया निरीक्षण

7 करोड़ से तैयार होगा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट

रानीताल तालाब के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए स्मार्ट सिटी द्वारा फेज-1 में 6 करोड़ एवं फेज-2 में 3 करोड़ रुपए के कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा यहां 7 करोड़ रुपए से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ले-आउट फाइनल हो गया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button