
भोपाल। मध्य प्रदेश में कड़ाके ठंड के साथ कोहरे का सिलसिला जारी है। पूरे प्रदेश ठंड और कोहरे की चपेट में गुजर रहा है। इसके चलते जनजीवन प्रभावित हुआ। ठंड से कम से कम दो दिन राहत मिलने के आसार नहीं हैं। राजधानी में चार दिन से धूप नहीं निकली तो इंदौर में रविवार रात तेज बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। कई जिलों में कोहरा घना हो रहा है। सोमवार को प्रदेश के 14 जिलों में बारिश का अलर्ट है और ओले भी गिर सकते हैं।

इन जिलों में बारिश के बाद छाया कोहरा
राजधानी भोपाल सहित, इंदौर, नर्मदापुरम और उज्जैन के संभागों में बीते चौबीस घंटों के दौरान हल्की वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा नीचम, मंदसौर, आगर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, अशोकनगर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, पन्ना, छतरपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, मंडला और नरसिंहपुर जिले में मध्यम से घना कोहरा देखा गया। गुना, दतिया, श्योपुर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, इंदौर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, नर्मदापुरम, हरदा, दमोह, निवाड़ी, टीकमगढ़, उमरिया, शहडोल, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिले में हल्के से मध्यम कोहरे का असर रहा। प्रदेश के ग्वालियर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
12 जनवरी से साफ होगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, देश केऊपरी इलाके में साइकोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना हुआ है। वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ और आ रहा। वर्तमान स्थिति में नार्थ पंजाब और इसके आसपास एक चक्रवात बना हुआ है और इसके कारण अगले दो दिनों तक बारिश और ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। सिस्टम का सबसे अधिक असर राज्य के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से रहेगा, जिसके कारण बारिश की संभावना है। 12 जनवरी से मौसम के साफ होने की संभावना है। इसके बाद धूप खिल सकती है, ठंड से हल्की राहत की संभावना है।
वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल संभाग में आने वाले जिले के अलावा सागर, हरदा, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीचम, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना और श्योपुर जिले में गरज चमक की स्थिति के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। इस दौरान उज्जैन संभाग में कहीं-कहीं ओले भी गिरने की आशंका है। यलो अलर्ट के माध्यम से चेतनावी दी गई है कि सीहोर, भोपाल, शिवपुरी और ग्वालियर जिले में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है। वहीं प्रदेश के रीवा, सीधी, सतना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सीहोर और भोपाल जिले में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम कोहरे का असर देखने को मिल सकता है।
वहीं दूसरे तरफ राज्य के ग्वालियर और चंबल संभागों में आने वाले जिले में मध्यम से घना कोहरा की संभावना है। राजधानी भोपाल और इसके आसपास के क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे, बीच में बूंदाबूंदी हुई। भोपाल में ठंड का सिलसिला यह लगातार बना हुआ है। अगले चौबीस घंटों के दौरान हल्का कोहरा तथा हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।