
बैतूल। एक बच्चे के स्कूल बैग में कोबरा सांप निकलने की घटना से हड़कंप मच गया है। यह घटना गुरुवार को जामठी गांव में स्कूल में घटी, जहां एक विद्यार्थी के स्कूल बैग में अचानक कोबरा सांप निकल आया। सर्प मित्र ने बैग से सांप का रेस्क्यू कर उसे बाहर निकाला और जंगल में छोड़ दिया। बताया जा रहा कि पहले यह कोबरा घर में घूम रहा था और उसके बाद छिपने के लिए स्कूल के बैग में घुस गया।
किताबों के बीच छिपा हुआ था कोबरा
जानकारी के मुताबिक, ये मामला बैतूल के ग्राम भारत भारती आवासीय विद्यालय परिसर का है। स्कूल परिसर में अपने परिवार के साथ रहने वाले एक छात्र के बैग में किताबों के बीच 5 फीट लंबा कोबरा सांप छिपा हुआ था। जब छात्र ने किताब निकालने के लिए बैग की चेन खोली और हाथ डालना से पहले ही उसकी नजर सांप पर पड़ गई। इसके बाद सांप अंदर से ही जोर-जोर से फुंफकार मार रहा था।
बैग से निकाला 5 फीट लंबा कोबरा
बताया जा रहा है कि फूलचंद बारसकर के घर में इस सांप को देखने के बाद सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को बुलाया गया। इस बैग को सावधानी से उठाकर घर से बाहर लाया गया। जब उन्होंने बैग में से कोबरा को बाहर निकालने का प्रयास किया तो वह बेहद आक्रामक होने लगा था। कोबरा ने दो-तीन बार काटने की कोशिश भी की। सर्प मित्र ने उसे स्नैक स्टिक की मदद से बैग से बाहर निकाला और डिब्बे में बंद कर जंगल में छोड़ने के लिए लेकर गया। करीब पांच फुट लंबे इस सांप को बैग से निकाला गया।
भोजन की तलाश में घरों में पहुंचते हैं सांप
सर्प मित्र ने बताया कि बारिश के बाद सांप भोजन की तलाश में घरों में आ सकते हैं, इसलिए घर के दरवाजे खोलते समय सावधानी बरतनी चाहिए। रात में अंधेरे में बाहर निकलने से बचें या टॉर्च का उपयोग करें। सांप के छिपने की जगहों पर खास निगरानी रखें।
ये भी पढ़ें- छतरपुर में थाने पर पथराव : आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, 100 से अधिक उपद्रवियों पर FIR