जबलपुरमध्य प्रदेश

CM शिवराज निरीक्षण करने डिंडौरी पहुंचे, जल संसाधन के इंजीनियर, SDO समेत तीन को किया सस्पेंड; बच्चों से पूछा स्कूल रोज लगता है?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) शनिवार को प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी दौरान अचानक औचक निरीक्षण के लिए वे डिंडौरी जिले पहुंचे। उनका हेलिकॉप्टर डेढ़ बजे डिंडौरी जिले के शहपुरा में लैंड हुआ। वहां से सड़क मार्ग से ग्राम बिलगांव पहुंचे। सीएम ने जिले के सबसे बड़े बेलगांव जलाशय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उनके द्वारा वह मौजूद किसानों से समस्याएं पूछीं।

बता दें कि बिलगांव जलाशय की नहरों से पानी रिसाव के चलते बड़ी संख्या में किसानों की फसलें प्रभावित होती थीं। इसी की शिकायत के बाद CM स्वयं आज आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंच गए। CM ने मौके पर ही जल संसाधन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर जीएस सांडिया, बेलगांव के एसडीओ एमके रोहतास और सब इंजीनियर एसके चौधरी को निलंबित कर दिया।

लापरवाही बरतने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा : सीएम

सीएम शिवराज ने निरीक्षण के दौरान जलाशय निर्माण कार्य सहित नहर निर्माण कार्य की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी लापरवाही बरतने वाले को छोड़ा नहीं जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष किसानों द्वारा खेतों में नहर का पानी रिस कर भरने सहित अन्य समस्याएं भी रखी गई। इस पर कलेक्टर को बिंदुवार जांच कराने के निर्देश सीएम द्वारा दिए गए हैं। साथ ही प्रभावित किसानों से मुआवजा कम मिलने की भी जानकारी मुख्यमंत्री से बताई। बताया गया कि निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही के चलते पानी खेतों में भर रहा है। ऐसे में फसलें बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

सीएम ने बच्चों से किए सवाल

ये भी पढ़ें : ऑन स्पॉट एक्शन : बैतूल में सीएमएचओ सहित चार अफसर सस्पेंड

सीएम की नाराजगी के बाद अभियंता हटाए गए

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कामकाज की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नाराजगी के बाद विभाग के प्रभारी प्रमुख अभियंता केके सोनगरिया का आज स्थानांतरण कर दिया गया। तबादला आदेश के अनुसार प्रभारी प्रमुख अभियंता सोनगरिया को प्रमुख अभियंता (सलाहकार) के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर संजय कुमार अंधवान को प्रभारी प्रमुख अभियंता पदस्थ किया गया है।

अंधवान अब तक जल निगम मर्यादित में मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ थे। इसके अलावा विभाग के दो अन्य वरिष्ठ अधियंताओं पी के मैदमवार और आरएल एस मौर्य के भी तबादले हुए हैं। इसके पहले सीएम ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान विभाग के कार्यों में लापरवाही सामने आयी थी और इस बात पर मुख्यमंत्री ने सख्त नाराजगी व्यक्त की थी।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button