भोपालमध्य प्रदेश

ऑन स्पॉट एक्शन : बैतूल में सीएमएचओ सहित चार अफसर सस्पेंड

मुख्यमंत्री ने कहा-जनता को कोई समस्या हुई तो मामा उसको छोड़ेगा नहीं

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बैतूल में सीएमएचओ सहित चार अफसरों को ऑन स्पॉट सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता को कोई समस्या हुई तो मामा उसको छोड़ेगा नहीं। सीएम ने एक दिन पहले बड़वानी जिले के सेंधवा जनपद पंचायत की सीईओ सस्पेंड किया था।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री बैतूल जिले के ग्राम कुंड बकाजन में आयोजित मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने कहा-अब मैं मास्टर बन गया हूं। मेरे गरीब बहनों-भाइयों, भगवान ने ये धरती सबके लिए बनाई है, तो अधिकार भी सबका होना चाहिए। यहां आने पर मुझे माइनिंग की शिकायत मिली, इसलिए बैतूल जिले के माइनिंग अफसर को सस्पेंड कर रहा हूं। जिले के सीएमएचओ की भी शिकायत मिली है इसलिए उन्हें भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं। चीचली और सांईखेड़ा के जेई एमबीईबी भी सस्पेंड।

प्रधानमंत्री ने कहा है: मुख्यमंत्री बोले आज मैं इस भरी सभा में कह रहा हूं, हमारे प्रधानमंत्री ने कहा है कि न खाऊंगा न खाने दूंगा। किसी को एक पैसा मत देना यदि कोई गड़बड़ी करे तो सूचना सीएम हाउस भेज देना, उसे नौकरी करने लायक नहीं रहने दूंगा।

CM शिवराज ने ये सौगात दी

  • मेढ़ा डेम बनाया जाएगा और उसकी ऊंचाई 80 मीटर बढ़ाई जाएगी।
  • अगले बजट में वकाडेम से भीमपुर तक डेम बनाने का काम किया जाएगा।
  • भीमपुर से चिचौली के मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जाएगा।
  • ग्राम पाकरैय्यत में 132 कीवी की बड़ा सब स्टेशन 80 करोड़ की लागत से बनेगा
  • चिचौली से भीमपुर तक 22 किमी तक 33 केवी की लाइन डाली जाएगी।

यह कहते हुए किया सस्पेंड

बिजली की समस्या के लिए दो लोग जवाबदार है- एक पवन बारसकर जेई एमपीईबी चीचली, दूसरा जेई साईंखेड़ा को तत्काल प्रभाव से मैं सस्पेंड करता हूं।

संभाग के तीन जिलों में जुड़े चार लाख लोग

मुख्यमंत्री ने बताया कि नर्मदापुरम संभाग के तीन जिलों में हो रहे कार्यक्रम में चार लाख लोग जुड़े हैं। अप्रैल में फिर जनसेवा अभियान चलाऊंगा, सरकार को गांव-गांव ले जाऊंगा।

पेसा एक्ट के बारे में बताया

मुख्यमंत्री ने ग्राम सभा के दौरान पेसा एक्ट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कुछ लोग छल-कपट करके जमीन ले लेते हैं, धर्म बदलकर जमीन बदल लेते हैं, मैं मध्यप्रदेश में धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने दूंगा।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह और उनकी पत्नी को 2-2 साल की जेल, फर्जी रजिस्ट्री मामले में कोर्ट ने सुनाया फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button