
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर को रीवा जिले के सिरमौर पहुंचे। यहां उन्होंने 222 करोड़ 79 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। सीएम ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया।

पूरे उत्साह के साथ होली मनाएं : CM
सीएम ने कहा कि इस बार खुल कर होली मनाना, पूरे उत्साह से रंग खेलो, गुलाल खेलो। लेकिन शालीनता के साथ होली मनाएं। कोविड से अर्थव्यवस्था भी बाहर निकल रही है। कोविड में हमने विकास के काम नहीं रुकने दिए। हमने 1 करोड़ 19 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदकर पंजाब का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
देश-विदेश में रीवा का गेहूं मंगाया जा रहा
सीएम ने कहा कि आज पूरे देश और विदेश में रीवा का गेहूं भी मंगाया जा रहा है। गरीब की जरूरत हमारे लिए पूरी करना सबसे पहले है। रीवा जिले में अब तक लगभग 84 हजार मकान गरीबों के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बनाए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj द्वारा सिरमौर, जिला रीवा में ₹222 करोड़ 79 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण। https://t.co/nheknh1DzP
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 13, 2022
86 हजार परिवारों को मकान बनाकर देंगे
सीएम ने कहा कि हमने फिर एक सर्वे करवाया है। सर्वे में रीवा जिले में 86 हजार परिवार निकले हैं, उन्हें मकान बनाकर दिया जाएगा। 10 हजार करोड़ रुपए हमने गरीबों को मकान बनाने के लिए रखे हैं। इस साल 10 लाख मकान बनाएंगे, तीन साल में मकान बनाकर देंगे। सबका अपने घर का सपना पूरा होगा।
घर-घर में नल लगाएंगे
सीएम ने कहा कि तीन हजार करोड़ रुपए की बाण सागर का पानी केवल सिंचाई के लिए नहीं होगा, इसके पानी से पेयजल योजना के लिए आपके नल के लिए पानी खींचकर लाएंगे और घर-घर में नल लगाएंगे, उसका प्रारंभ हो गया है।
MP में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में होगी
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य होगा, जहां मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में की जाएगी। हम बदलाव के लिए भी काम कर रहे हैं, जिससे व्यवस्था परिवर्तित हो जाए। रोजगार के लिए चौतरफा प्रयास हम कर रहे हैं।
काम शुरू करने के लिए रुपए दिए जाएंगे
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 1 लाख से 50 लाख रुपए तक का लोन काम-धंधा शुरू करने के लिए दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि बैंक लोन देंगे, लेकिन बैंक को लोन वापस करने की गारंटी सरकार लेगी, ब्याज की सब्सिडी भी हम देंगे, ताकि अपना रोजगार नौजवान प्रारंभ कर सकें।
ये भी पढ़ें : कैथन नदी में नाव पलटी, 2 महिलाओं की मौत; जानें कैसे हुआ हादसा