
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखने की पूरी कोशिश करते हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फिजियोथेरेपी सेशन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उनका पैर एक बैंड के जरिए खिड़की से बंधा हुआ है और वो स्ट्रेचिंग कर रहे हैं। इसके पहले भी उन्होंने जिम एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया था। दरअसल, धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हमेशा कुछ ना कुछ अपडेट फैंस के लिए शेयर करते रहते हैं।
अपनी फिटनेस का ध्यान रखते हैं एक्टर
पोस्ट किए गए वीडियो में धर्मेंद्र बिस्तर पर लेटे हुए हैं और उनके फिजियोथेरेपिस्ट स्ट्रैप के उपयोग से पैर घुमाने में मदद कर रहे हैं। वीडियो में वो कहते नजर आए, ‘मैं अपने फिजियोथेरेपिस्ट अमित कोहली का शुक्रगुजार हूं।’
बता दें कि इसके कुछ समय पहले ही धर्मेंद्र ने जिम से एक वीडियो पोस्ट किया था। साथ ही उन्होंने लिखा, दोस्तों, आप सभी को इंस्पायर और एंटरटेन करने के लिए पैदा हुआ हूं। लव यू ऑल, हेल्दी रहें, मजबूत रहें।
धर्मेंद्र फिल्म इक्कीस में रोल करते नजर
धर्मेंद्र को आखिरी बार साल 2024 की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। इससे पहले वो 2023 की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में भी अहम किरदार में नजर आए हैं। आने वाले दिनों में वो फिल्म इक्कीस में अहम रोल करते दिखेंगे।
हाल ही में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल से बाहर आते हुए देखा गया, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में धर्मेंद्र यह कहते हुए नजर आ रहे हैं मुझमें बहुत दम है। अभी भी जान रखता हूं मैं।