भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने पंचायत में चुने गए निर्विरोध जनप्रतिनिधियों का सीएम हाउस पर किया स्वागत

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में निर्विरोध निर्वाचन द्वारा समरस पंचायतों का गठन करने वाले नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का स्वागत कर चर्चा की। सीएम ने कहा कि हर एक पंचायत में जल संरचना बनाएं। समरस ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बन सकता है तो जरूर बनाएं और इस बार 15 अगस्त या 26 जनवरी पर झंडा भी फहराएं।

छोटे-मोटे मामले आपस में ही सुलझा लें : सीएम

सीएम ने कहा, जनप्रतिनिधियों को निर्विरोध चुनने वाली पंचायतों को विकास के मामले में एक उदाहरण बनाना है। हम प्रयास करें कि पंचायतों के छोटे-मोटे मामले आपस में मिलकर ही सुलझा लें। कोई भी शिकायत थाने तक ना पहुंचे, ताकि समरसता का यह वातावरण बना रहे। हम अपनी समरस पंचायतों में बिजली बचाने के अभियान को भी गति प्रदान करें।

50% सीटें महिलाओं को रिजर्व रहेंगी : सीएम

सीएम ने कहा, अनेक स्थानों पर चुनाव नहीं होना और मिलजुलकर अपना प्रतिनिधि चुन लेना बहुत बड़ी घटना है। इतनी बड़ी संख्या में हमारी बहनें चुनकर आई हैं। मध्य प्रदेश में मैंने तय किया कि 50% बहनों के लिए निकाय चुनावों में सीटें रिजर्व रहेंगी। सीएम ने कहा, आप सभी निर्विरोध चुनकर आए हैं, तो हमें अपनी-अपनी पंचायतों को विकास के मामले में देश में उदाहरण बना देना है।

सरकार की योजनाओं से करें लाभांवित : सीएम

स्वच्छता में इंदौर देश में 5वीं बार नंबर एक आया है और यह चमत्कार हमारी बहन ने किया है। कई पंचायतें तो ऐसी हैं, जहां महिला सरपंच चुनकर आई हैं और पंच भी सभी महिलाएं ही हैं। आप और हम मिलकर विकास और जनकल्याण के लिए प्रयास करें। सबसे पहले केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अपनी पंचायतों में हितग्राहियों को लाभान्वित करने का काम करें।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- MP में कांग्रेस को दो लोग चला रहे हैं काटू और छाटू, ओवैसी को लेकर कही ये बात

लोग कहे, गांव का विकास हो तो ऐसा : सीएम

सीएम ने कहा, समरस पंचायत के सभी ग्रामवासियों को प्रणाम करता हूं कि सारे भेदभाव भूलकर आपने समरस पंचायत चुनी है। 5 साल में आप सभी जनप्रतिनिधि गांव और गांववालों की जिंदगी बदलकर दिखा दें, यही शुभकामनाएं। अपने गांव को हम इतना बेहतर बना दें कि दूसरी जगह के लोग देखने आए कि गांव का विकास होता है तो ऐसा होता है, गांव की समरसता होती है तो ऐसी होती है। इसलिए समरस पंचायतें बनाने का मैंने आह्वान किया था।

गांव का हर बच्चा स्वस्थ होगा : सीएम

सीएम ने कहा, हम समरस पंचायतों की आंगनबाड़ियों के बच्चों का वजन करवाएंगे और जो बच्चे कम वजन के निकलेंगे, उनको अतिरिक्त आहार देकर उन्हें अंडरवेट नहीं रहने देंगे, उनको सुपोषित बनाएंगे। हमारे गांव का हर बच्चा स्वस्थ होगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button