
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सौंसर में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर प्रतिमा का अनावरण एवं 122.55 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया। इस दौरान कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि हम गुंडों पर बुलडोजर चलाते हैं, लेकिन कमल नाथ ने तो छत्रपति महाराज की प्रतिमा पर बुलडोजर चलवा दिया।
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा को कलंकित और बदनाम किया : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा- कमलनाथ और कांग्रेस उस मानसिकता के लोग हैं, जो शिवाजी जैसी महान व्यक्तित्व की प्रतिमा पर बुलडोजर चला देते हैं। हम भी बुलडोजर चलाते हैं, लेकिन हम गुंडों और बदमाशों के घरों और ठिकानों को नेस्तनाबूद करते हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि कमलनाथ और कांग्रेस की सोच क्या है। कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा को कलंकित और बदनाम किया। लेकिन आज मध्यप्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मंच से मुख्यमंत्री शिवराज ने तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर मध्य प्रदेश की जनहितकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने तो बुजुर्गों की तीर्थ योजना तक बंद कर दी थी, लेकिन अब फिर से बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएंगे।
युद्ध जीतने के लिए लड़े जाते हैं : सीएम
सीएम शिवराज ने इस दौरान कहा- छत्रपति शिवाजी महाराज जी कहा करते थे कि युद्ध लड़ने के लिए नहीं लड़े जाते हैं, बल्कि जीतने के लिए लड़े जाते हैं। शिवाजी महाराज ने केवल किलों को नहीं जीता, बल्कि सुराज देकर जनता के दिलों को भी जीता। जब मुगल देश को पददलित कर रहे थे, धर्मांतरण का कुचक्र चल रहा था, जजिया जैसे कर लगाए जाते थे तब छत्रपति शिवाजी महाराज ने तलवार उठाई थी। कमलनाथ जी आपने हमारे आदर्श छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया। उनकी प्रतिमा को बुलडोजर से हटवाया।
भारत आंख मिलाकर बात करेगा : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा- 2014 के पहले जब केंद्र में मंत्री हुआ करते थे कमलनाथ जी। तब उस समय चर्चा होती थी, तो केवल घूसखोरी, दलाली, कमीशन की। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं, जिन्होंने कहा है कि भारत आंख झुकाकर नहीं, आंख मिलाकर बात करेगा। उनकी तुरबत पर नहीं एक भी दिया अब तो जिनके खूं से जलते थे चिराग ऐ वतन। जगमगाते हैं मकबरे उनके जो बेचा करते थे शहीदों के कफ़न। देश की आजादी का इतिहास ठीक ढंग से नहीं पढ़ाया गया। हमें पढ़ाया गया कि देश को आजादी एक परिवार ने दिलाई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदवी स्वराज्य को पुनर्स्थापित किया है। शिवाजी महाराज ऐसे नायक थे, जिन्होंने देश को एक ताकत के रूप में खड़ा किया। उनकी गाथाएं बच्चों को पढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

जनता की जिंदगी बदलने का काम कर रहे : सीएम
माताओं, बहनों के सशक्तिकरण के लिए हमने लाड़ली बहना योजना बनाई। इसमें प्रतिमाह बहनों को एक हजार यानी साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे। किसान सम्मान निधि और किसान कल्याण व माता की पेंशन की राशि को मिलाकर 34 हजार से अधिक राशि मिलेगी। बहनों-भाइयों, हम जनता की जिंदगी बदलने के लिए काम कर रहे हैं। मेरे मेधावी बेटे-बेटियों, तुम्हारा एडमिशन मेडिकल, इंजीनियरिंग, लॉ कॉलेज में होगा, तो तुम्हारी फीस माता-पिता नहीं, हमारी सरकार भरवाएगी।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने किया छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को लेकर सवाल, कमलनाथ ने पूछा- किसान कर्जमाफी बंद क्यों की?