भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने कहा- बहनों को वचन देता हूं जान भले चली जाए, पर विश्वास टूटने नहीं दूंगा; कमलनाथ पर जमकर बरसे

भोपाल। राजधानी में जंबूरी मैदान पर जन अभियान परिषद द्वारा प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिभागियों का महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हैं। सीएम ने महाकुंभ में कन्‍या पूजन के साथ बहनों का भी पूजन किया।

मुख्यमंत्री ने शॉल ओढ़ाकर बहनों का अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने पर महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज को रक्षासूत्र बांधकर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सीएम ने मप्र जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों के 35 हजार प्रतिभागियों के महाकुंभ में सहभागिता करने पधारे सभी नागरिकों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

मंच पर सीएम को महिलाओं ने राखी बांधी।

ई-केवाईसी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है : सीएम

इस दौरान सीएम ने कहा, मेरी बहनों ने आज भाई की कलाई पर राखियां बांधी हैं। ये केवल धागा नहीं, भाई-बहन के बीच स्नेह और प्रेम का बंधन है। आज पूरे प्रदेश की बहनों को वचन देता हूं कि आपने जो भाई पर विश्वास किया है। जान भले चली जाए, इस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। सीएम ने लाड़ली योजना बहना की जानकारी दी। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरने, ई-केवाईसी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। गांव-गांव में शिविर लगाकर फॉर्म भरे जाएंगे, ई-केवाईसी की जाएगी।

ये संगठन आज वटवृक्ष बन गया : सीएम

महाकुंभ में उपस्‍थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, एक जमाना था, जब प्रदेश अंधेरे का घर था। अब सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई सबका जाल बिछाया गया है। सीएम ने कहा कि मप्र जन अभियान परिषद की तारीफ करते हुए कहा कि इस संगठन ने अद्भुत काम किया है। यह स्वंयसेवी संगठनों का, समाजसेवियों का तथा छोटी संस्थाओं का एक ऐसा महा संगठन बन गया है जिसने सब सेवा करने वालों को एक प्लेटफार्म पर खड़ा कर दिया है। यह आज वटवृक्ष बन गया है।

जब यह वटवृक्ष नशामुक्ति, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण के काम कर सबको विकास की छाया दे रहा था। तभी बीच में सवा साल की (कमल नाथ) सरकार आ गई। उसे यह काम चुभ गए। वटवृक्ष को काटने की कोशिश की। वटवृक्ष तो नहीं कटा, लेकिन काटने वाले खुद कट के रह गए। क्या जरूरत थी जन अभियान परिषद को खत्म करने की कोशिश की।

कमलनाथ पर बोला जमकर हमला

कमलनाथ जी ने सीएमसीडीएलपी के बच्चों का भविष्य अंधकार में कर दिया, नवांकुर प्रस्फुटन समितियों को फंड देना बंद कर दिया। समाजसेवा का काम करने वाले, नदियों को सदानीरा बनाने वाले, छोटी जल संरचनाएं बनाने वाले इन लोगों ने कमलनाथ जी आपका क्या बिगाड़ा था। ये तो बता दो कमलनाथ। समाजसेवी कांटे की तरह तुम्हारी आंखों में चुभ रहे थे।

सीएम शिवराज ने कहा, अपने लिए जिए तो क्या जिए, ऐ दिल तू जी जमाने के लिए…। जन अभियान परिषद, नवांकुर प्रस्फुटन समितियां और उनसे जुड़े बाकी संगठन जमाने के लिए जीने वाले संगठन हैं।

मप्र में सिंचाई सुविधाओं का जाल बिछा है : सीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ रहा है। मध्य प्रदेश भी निरंतर आगे बढ़ रहा है। शानदार सड़कों का निर्माण यहां हुआ है। सिंचाई सुविधाओं का जाल बिछा है। कोई खेत सूखा न छूटे, इसके लिए हम दिन-रात प्रयास कर रहे हैं। कोविड के संकट में चाहे लोगों को समझाने का मामला हो, लॉकडाउन को सफल बनाने का मामला हो या वैक्सीन लगवाने का मामला हो, जन अभियान परिषद के साथियों ने अपनी जान हथेली पर रखकर काम किया।

राष्ट्रीय गीत से हूई कार्यक्रम की शुरुआत

जंबूरी मैदान पर कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से हुई। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से जन अभियान परिषद से जुड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। महाकुंभ में जन अभियान परिषद के उद्देश्यों और कार्यों की सूचना के लिए शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी जैसे अपरिपक्व नेता को कांग्रेस जबरन राष्ट्रीय नेता बनाने पर तुली है : सीएम शिवराज

संबंधित खबरें...

Back to top button