भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने किया सिक्सलेन का भूमिपूजन, बोले- ऐसा नहीं होना चाहिए कि एक साल रोड बना दी और दूसरे साल ड्रेनेज सिस्टम के लिए खोद दी

राजधानी भोपाल के पहले सिक्सलेन प्रोजेक्ट की शुरुआत शनिवार को हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 222 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग (कोलार रोड) का भूमिपूजन किया। इस सिक्सलेन में मुख्य सर्वधर्म ब्रिज के साथ 27 अन्य छोटी-बड़ी पुल-पुलियाएं भी बनेंगी।

सीएम ने कहा कि सड़कों पर परिवहन के दबाव को कम करने के लिए केबल कार की तरह कुछ स्थानों पर रोप वे की व्यवस्था करेंगे, ताकि सड़कों पर जाम ना लगने पाए। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक बार बनने के बाद रोड की खुदाई ना हो : सीएम

सीएम ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि एक साल रोड बना दी और दूसरे साल ड्रेनेज सिस्टम के लिए खोद दी। यहां नगर निगम, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी और कलेक्टर भी मौजूद हैं। एडवांस प्लानिंग के साथ ही रोड बनाई जाएं। एक बार बनने के बाद मार्ग की खुदाई नहीं करने दी जाएगी।

सीएम बोले- अंग्रेज तो चले गए पर अंग्रेजी छोड़ गए

सीएम शिवराज ने कहा, अंग्रेज तो चले गए पर अंग्रेजी छोड़ गए। कुछ लोगों ने षड्यंत्र करके अंग्रेजी की अनिवार्यता बनाई रखी, ताकि उनके बच्चे उच्च पदों पर पहुंच सकें। अंग्रेजी निम्न मध्यवर्गीय परिवार के बच्चों को मार देती थी, हमने अंग्रेजी की अनिवार्यता को खत्म किया। मुझे यह कहते हुए गर्व है कि मध्यप्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी में होती है। ताकि निम्न मध्यवर्गीय परिवार के मेरे बेटे बेटियां भी डॉक्टर इंजीनियर बन सकें।

सीवेज का बेहतर सिस्टम बनाया जाएगा : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि जैसी मांग अमृत योजना 2 के अंतर्गत विधायक रामेश्वर शर्मा ने की है, सभी 84 वार्ड को उसमें सम्मिलित करके सीवेज का बेहतर सिस्टम बनाया जाएगा। आज मैं सिर्फ विकास की बात नहीं कर रहा हूं। हमने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। गरीबों के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। सभी जनप्रतिनिधि पात्रों को खोज-खोजकर योजनाओं का लाभ दिलाएं।

ठेकेदार को मिलेगा बोनस

सीएम शिवराज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर का सिक्सलेन मार्ग बहुत सुंदर बनेगा। सरकार ने अब फिक्स कर दिया है कि सड़क निर्माण में देरी होने पर ठेकेदार से एक लाख रुपए प्रति दिन के हिसाब से पेनाल्टी वसूली जाएगी। अगर समय से पहले मार्ग का निर्माण कर दिया जाएगा तो ठेकेदार को 3% बोनस मिलेगा। यह सिक्स लेन मार्ग भविष्य की पूरी प्लानिंग के साथ निर्मित होगा।

बेटियां बोझ नहीं वरदान हैं : सीएम

सीएम ने कहा कि हमने बेटियों की पूजाकर कार्यक्रम शुरू किया। बेटियां मेरे लिए देवियां हैं। 2 तारीख को लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन होने वाला है। बेटियां बोझ नहीं वरदान हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत जितनी भी बेटियां आएगी उनकी पढ़ाई का खर्चा हम उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि आज सुबह मैंने इंदौर से सीएम राइज स्कूल का भूमिपूजन किया। मेरा संकल्प है कि अच्छे से अच्छा स्कूल बना कर दूंगा। जहां अत्याधुनिक लैब, स्मार्ट क्लासेज, प्लेग्राउंड व डिजिटल लाइब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं होगी।

एक साल में होगा तैयार

गोल जोड़ से कोलार नहर तिराहे तक कुल 15 किलोमीटर मुख्यमार्ग फोरलेन से एक साल में सिक्सलेन किया जाएगा। 222 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की देखरेख में सीमेंट कंक्रीट (सीसी) कार्य होगा। इसका सीधा लाभ 5 लाख आबादी को मिलेगा। शनिवार बीमाकुंज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा भूमिपूजन किया। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब साढ़े तीन साल पहले कोलार मुख्यमार्ग को सिक्स लेन करने की घोषणा की थी।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने किया 69 स्कूलों का भूमिपूजन, बोले- खेलेंगे-कूदेंगे, पढ़ेंगे-लिखेंगे आसमान को छू लेंगे

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button