
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल के नीलबड़ में 215 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बहन-बेटियों को गलत नजर से देखने वालों को तोड़कर रख देंगे। ऐसे दुराचारियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा।
सीएम ने इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास
सीएम ने केरवा डैम से 76 गांवों में भरपूर पानी देने के लिए 91 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट की शुरुआत की। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद डेढ़ लाख आबादी को भरपूर पानी मिलने लगेगा। केरवा डैम के आसपास बसे गांव के लोग करीब 40 साल से पेयजल की समस्या से परेशान हो रहे हैं। इसके अलावा 64 करोड़ की विभिन्न सड़कों और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों के लिए 60 करोड़ की लागत से बनने वाले आवासों का शिलान्यास किया।
बेटियों को गलत नजर से देखने वाले हो जाएं सावधान
सीएम ने कहा कि, कई दुष्ट ऐसे हैं जो बेटियों को गलत नजर से देखते हैं। हमने तय किया है कि बहन-बेटियों को गलत नजर से देखने वालों को केवल जेल नहीं भेंजेंगे, तोड़कर रख देंगे। ऐसे दुराचारियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। उनके घरों पर बुलडोजर भी चलेगा।
आज के दिन को बताया ऐतिहासिक
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि, नीलबड़ वालों आज का दिन इतिहास में दर्ज होगा। वो लोग जो सरकारी जमीनों पर कब्जा करते थे, जनता का हक मारते थे, गुंडागर्दी व दादागिरी करते थे, उन्होंने एक-दो एकड़ नहीं, हजारों एकड़ जमीनें दबाकर रखी थी। पूरे प्रदेश में हमने गुंडों से 21 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है।
गरीबों के हक छीनती थी कांग्रेस
कांग्रेस गरीबों के हक छीनती थी। हमारी सरकार ने गरीब का हक गरीब को देने का काम किया। मुफ्त राशन, उज्ज्वला रसोई गैस से लेकर आयुष्मान कार्ड तक जितनी भी योजनाएं हैं, घर-घर जाकर लाभ देंगे।
मेरे बहनों एवं भाइयों, कई दुष्ट ऐसे हैं जो बेटियों को गलत नजर से देखते हैं। हमने तय किया कि बहन-बेटियों को गलत नजर से देखने वालों को केवल जेल नहीं भेंजेंगे, तोड़कर रख देंगे। ऐसे दुराचारियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा: CM#MafiaMuktBhoomiMP pic.twitter.com/a4n5yceMfg
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 18, 2022
सीएम शिवराज की बड़ी बातें
- नीलबड़ के पास छुड़ाई गई 40 एकड़ जमीन पर गरीबों को पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे।
- आज भोपाल में हमने माफियाओं से छुड़ाई गई पहली जमीन आवंटित की है, जहां गरीबों के लिए मकान बनाए जाएंगे।
- अब जगह-जगह, हर शहर में दबंगों ने जो जमीन दबाई थी, वहां मकान बनाएंगे।
- यह गरीबों की सरकार है। क्षेत्र के 96 गांवों के घरों में पाइप लाइन बिछाकर नल से जल पहुंचाने का काम हम करेंगे। इससे मेरी बेटियों का हैंडपंप से पानी भरने में अब समय व्यर्थ नहीं होगा।
- मध्यप्रदेश में पुरानी जितनी भी अवैध कॉलोनियां हैं, उनको वैध किया जाएगा। इन कॉलोनियों में बिजली, पीने का पानी, सड़क, सीवरेज आदि का इंतजाम किया जाएगा।
- मध्यप्रदेश में 4 जनवरी से मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना के अंतर्गत गरीबों को जमीन का पट्टा दिया जाएगा। इसके अंतर्गत गरीबों को फ्री में रहने की जमीन का पट्टा देकर जमीन दी जाएगी।
- मध्यप्रदेश में अब मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिन्दी में कराई जायेगी।