भोपालमध्य प्रदेश

मासूम से दुष्कर्म के मामले में CM शिवराज ने बुलाई आपात बैठक, दोषी ड्राइवर और आया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में निजी स्कूल की बस में तीन साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह 7 बजे आपात बैठक बुलाई। इस दौरान बैठक में सीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि भोपाल के एक निजी स्कूल की बस में बेटी के साथ हुई वारदात विश्वास को हिला देने वाली घटना है। माता-पिता अपने बच्चों को भरोसे पर स्कूल भेजते हैं, ये भरोसा बनाए रखना स्कूल प्रबंधन का दायित्व है। दोषी ड्राइवर, आया के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। बैठक में डीजीपी समेत भोपाल जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।

सीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

सीएम शिवराज ने बिलाबॉन्ग स्कूल मामले में डीजीपी और जिला प्रशासन से अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने पूछा कि स्कूल बस में कौन ड्राइवर और आया रख रहे हैं ? ये समय-समय पर चेक करते है कि नहीं ? उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ये बिल्कुल नहीं चलेगा कि कोई प्रभावशाली व्यक्ति है तो हम बात ही नहीं करेंगे। सभी को बुलाइये। स्कूल प्रबंधन को बुलाइये। कड़ी कार्रवाई करें।

सीएम हाउस में बैठक करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

शिक्षा विभाग ने क्या कार्रवाई की ?

ये कोई साधारण घटना नहीं है। स्कूल बसों में सीसीटीवी कैमरे की क्या स्थिति है ? सभी को चेक करें।सीएम ने पूछा कि स्कूल शिक्षा विभाग ने अब तक मामले में क्या कार्रवाई की ? रोज हजारों लाखों बच्चे स्कूल आना-जाना करते हैं, अगर वह असुरक्षित होंगे तो कैसे चलेगा ?

ये भी पढ़ें- स्कूल बस ड्राइवर ने तीन साल की मासूम से की अश्लील हरकत, गृह मंत्री बोले- जांच के बाद स्‍कूल प्रबंधन पर भी होगी कार्रवाई

स्कूलों में जरा भी लापरवाही हुई तो प्रबंधन जिम्मेदार

सीएम शिवराज ने अधिकारियों से कहा कि निश्चित समय सीमा में कार्रवाई करें। ड्राइवर के साथ-साथ आया भी जिम्मेदार है। कितना भी बड़ा स्कूल हो, जवाबदार है। कितनी जल्दी सजा हो सकती है देखिए। स्कूल बसेस के सभी ड्राइवर का पुलिस वेरिफिकेशन कराएं। सभी स्कूल में क्लियर मैसेज जाए कि जरा भी लापरवाही हो तो प्रबंधन जिम्मेदार है।

क्या है पूरा मामला ?

राजधानी के बिलाबॉन्ग स्कूल में दो दिन पहले नर्सरी में पढ़ने वाली तीन साल की छात्रा के साथ स्कूल बस में अश्लील हरकत करने का सनसनीखेज मामला सामने आया था। बच्ची स्कूल से जब घर लौटी तो उसके कपड़े बदले हुए थे। इस दौरान जब मां ने बच्ची के कपड़े बदले तो उसके प्राइवेट पार्ट पर खरोंच के निशान दिखे। जिसके बाद शक होने पर मां ने बच्ची से पूछा कि आपको कोई बैड टच करता है। बच्ची ने बताया कि बस के अंकल बैड टच करते हैं।

परिजनों ने जब स्कूल प्रबंधन से शिकायत की तो उन्होंने इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया। जिसके बाद परिजनों ने सोमवार को पुलिस की महिला अपराध शाखा में संपर्क किया। इस पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और बस ड्राइवर गांधीनगर निवासी हुनुमंत जाटव (32) और बच्चों की देखभाल के लिए रखी जाने महिला को हिरासत में लिया। बता दें कि हनुमंत शादीशुदा है और दो बच्चियों का पिता है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button