उज्जैन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को उज्जैन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 152 फ्लैटों की मल्टी का लोकार्पण किया। साथ ही परिवारों को नए घर में गृह प्रवेश भी कराया। इस दौरान सीएम शिवराज ने किा कि माफियाओं से जमीन छीनकर गरीबों के लिए और भी आवास बनाए जाएंगे। मध्य प्रदेश में किसी को भी बिना छत के नहीं रहने दिया जाएगा।
कोई गरीब भूखा नहीं सोयेगा : सीएम
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे कई गरीब भाई-बहनों को रहने की सौगात मिली है। भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मेरा संकल्प है कि मध्य प्रदेश में किसी को भी बिना छत के नहीं रहने दिया जाएगा। रोटी, कपड़ा, मकान, दवाई, पढ़ाई और रोजगार का इंतजाम सबके लिए किया जाएगा। सबको राशन मिल जाए इसके लिए हमने वार्ड में भी शिविर लगाए थे। मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब भूखा नहीं सोयेगा।
गरीबों के लिए बनाएंगे मकान : सीएम
सीएम ने कहा कि पिछले दिनों भोपाल में हमने 40 एकड़ जमीन माफियाओं से छुड़ाकर गरीबों के मकान बनाए। उन्होंने कलेक्टर से पूछा उज्जैन में अभी कितनी एकड़ जमीन कहां पर माफियाओं से छीनी है। कलेक्टर ने जवाब दिया नीलगंगा और कवेलू कारखाना से 400 एकड़ जमीन माफियाओं के कब्जे से प्राप्त की है। सीएम ने कहा कि इस जमीन पर जल्दी ही गरीबों के घर बनेंगे। गांव वालों को प्लाट दिए जाएंगे और शहर वालों को मकान दिए जाएंगे।
बच्चों की फीस मामा भरवाएगा : सीएम
सीएम ने कहा कि मैं चाहता हूं कि मेरी हर गरीब बहन की आमदनी कम से कम हर महीने 10 हजार रुपए हो जाये। इस संकल्प की सिद्धि के लिए स्वसहायता समूह से अपनी बहनों को जोड़कर निरंतर प्रयास कर रहा हूं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत गरीब भाई-बहनों को 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करवाएंगे, ताकि बीमार होने पर दर-दर की ठोकरें न खाना पड़े। मेडिकल, इंजीनियरिंग और आईआईटी में एडमिशन लेने वाले बच्चों की फीस माता-पिता नहीं मामा भरवाएगा।
ये भी पढ़ें: Corona से निपटने MP अलर्ट मोड में, जिला अस्पतालों में हुई मॉक ड्रिल; मंत्री सारंग नहीं मनाएंगे जन्मदिन