
खरगोन। खरगोन में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति-पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने कहा- जब खरगोन में अप्रिय स्थिति थी और शहर को दंगों की आग में झोंक दिया गया था, तब भी मैं लगातार खरगोन की जनता से जुड़ा रहा था। मैं आज फिर कह रहा हूं मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी कीमत पर दंगा,फसाद और गुंडागर्दी चलने नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही सीएम ने जनता के बीच जिला शिक्षा अधिकारी और सीएमओ को सस्पेंड कर दिया। इस दौरान उन्होंने जनता की मांग पर चार इलाकों के नाम भी बदले।

अधिकारी-कर्मचारी जनता की समस्या का हल करेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा- हम अपनी जनता के कल्याण के लिए काम करते हैं, इसलिए हमने तय किया कि जनता सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाएगी। अधिकारी और कर्मचारी हर पंचायत में शिविर लगाकर जनता की समस्याओं को हल करेंगे।
इन चार इलाकों के नाम बदले
इस दौरान उन्होंने बाबड़ी बस स्टैंड का नाम महाराणा प्रताप बस स्टैंड करने की घोषणा की। इसके अलावा औरंगपुर चौराहा का नाम लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर करने की घोषणा की। यहां के राधा वल्ल्भ चौराहे का नाम अब भगवान परशुराम के नाम पर होगा। सीएम ने कमिश्नर को खरगोन में नवगृह मंदिर के जीर्णोद्धार और नए कॉरिडोर की रचना की रूपरेखा बनाने के निर्देश दिए।

‘धर्मांतरण का कुचक्र मध्यप्रदेश में नहीं चलेगा’
जनता को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश की धरती पर लव के नाम पर जिहाद को किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा। धर्मांतरण का कुचक्र मध्यप्रदेश में नहीं चलेगा।
38 योजनाओं का पंचायतों में मिल रहा लाभ
शिवराज चौथी बार तू बना है तो तो तू भी दे। तो 4,000 मैं थी देता हूं। 38 योजनाओं का लाभ गरीब को पंचायत में मिल रहे हैं। जनता अब दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाएगी। कर्मचारी-अधिकारी जनता के पास जाएंगे। कुछ अधिकारी ऐसे दुष्ट होते हैं वो भेंट-पूजा मांगते हैं। ऐसे में जनता को बहुत दिक्कत होती है।
इस बीच सीएम ने कहा- मुझे पता चला है कि कोई जिला शिक्षा अधिकारी है। उसकी शिकायत मिली है। मैं उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करता हूं। सीएमओ को भी सस्पेंड करता हूं। गड़बड़ नहीं चलेगी। उन्होंने कलेक्टर-एसपी से कहा- अच्छा काम करने वालों को पुरस्कृत करें। गड़बड़ करने वालों की भी लिस्ट बनाएं।
कार्यक्रम में सीएम शिवराज की बड़ी बातें
- खरगोन निमाड़ का गौरव है। इसकी अनेकों विशेषताएं हैं। यह सचमुच में बहुत अद्भुत शहर है। यहां नवग्रह का ऐसा मंदिर है जहां सूर्य की किरण सबसे पहले पहुंचती हैं।
- 38 योजनाओं का लाभ इंदौर संभाग की प्रत्येक पंचायत में हितग्राहियों को प्रदान किया जा रहा है। आयुष्मान योजना का कार्ड खरगोन के 98% पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया है। मैं खरगोन को बधाई देता हूं।
- पेसा में यह तय किया गया है कि 100 एकड़ तक की सिंचाई वाले तालाबों की व्यवस्था ग्राम सभा देखेगी। इस तालाब से होने वाले सिंघाड़े या मछली को भी बेचने का अधिकार ग्राम सभा को होगा।
- युवाओं को पेसा कोऑर्डिनेटर और सीएम जनमित्र बनाया जाएगा, ताकि जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को सुचारू रूप से लागू करवाने में आप सहयोगी बन सकें।
- निमाड़ उत्सव इस वर्ष भी महेश्वर में धूमधाम से मनाया जाएगा, इसकी व्यापक पैमाने पर व्यवस्था की जाएगी। खरगोन में मेडिकल कॉलेज की भी हम व्यवस्था करेंगे।
- गांव में कोई शराब की दुकान खुलेगी या नहीं, यह भी अब पेसा एक्ट में ग्राम सभा तय करेगी। ग्राम सभा ड्राय डे भी तय कर सकेगी।