बुरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर बुरहानपुर के शाहपुर पहुंचे। यहां पर सांसद स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की 69वीं जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने शाहपुर में जननेता स्व. नंदकुमार की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। शिवराज ने कहा कि नंदू भैया हम सबके दिलों में बसते हैं। उनका सपना था कि खंडवा संसदीय क्षेत्र को आदर्श बनाया जाए। मैं उनके सपनों को पूरा करूंगा।
इससे पहले शाहपुर में मंगलम परिसर में स्मृति संस्मरण कार्यक्रम हुआ। मुख्यमंत्री ने भाजयुमो के रक्तदान शिविर का अवलोकन किया। इसके बाद मंच पर आए शिवराज ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि निमाड़ की नैया नंदू भैया ने सांसद रहते हुए खंडवा-बुरहानपुर संसदीय क्षेत्र समेत समूचे निमाड़ में विविध कार्य किए। भाजपा संगठन को निमाड़ में मजबूती प्रदान की। यहां के हर विकास कार्य में नंदू भैया की छाप है। पुनासा लिफ्ट इरिगेशन योजना को साकार कराया।
शिवराज ने ये भी कहा…
- खंडवा लिफ्ट इरिगेशन योजना, पंधाना, झिरन्या में भी इरिगेशन के कार्य कराया। झिरन्या की सिंचाई योजना को पूरा कराया।
इंदौर इच्छापुर हाइवे, जैनाबाद का पुल आदि कई सौगातें हैं नंदू भैया की। नवाड के पट्टे दिए धुलकोट को तहसील बनाया। - नंदू भैया ने मुझसे जो भी काम कराए, बड़ी कुशलता से कराए। दबाव से तो प्रेम से भी कराए, उनके बाकी काम भी पूरे करने हैं।
उनका सपना पूरा करना है। उनके जैसा नेता दुर्लभ है। बुरहानपुर, नेपानगर, पंधाना, खरगोन, बागली समेत पूरे संसदीय क्षेत्र को आदर्श बनाया जाए। - एक लाख रुपये हेक्टेयर के हिसाब से किसानों को राहत की राशि दी जाएगी। केला एक्सपोर्ट का उनका सपना था। यहां के किसान बड़े परिश्रमी हैं उन्हें प्रणाम है। खेती को फायदे का धंधा बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
- उद्योगों के लिए यहां सौगात दी। उद्योगपतियों की मांगों को माना। जिससे नए उद्योग नगर में सारे प्लाट बुक हुए। नंदू भैया के सपने को पूरा करेंगे।
- खजाने में पैसा नहीं आया इसलिए कड़की में है मामा, लेकिन कर्जा ले लेंगे, काम करेंगे। इस पर कांग्रेस ने सोचा मामा फंस गया, लेकिन उधार लेकर काम चलाएंगे। इस संकट के दौर में भी जो बेहतर होगा वो करेंगे। उद्योगों के क्लस्टर की बात करेंगे। नंदू भैया मुझमें हैं।
- कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री बाद में पहले परिवार का सदस्य हूं। मैं मुख्यमंत्री नहीं, आपका भैया ही हूं। नंदू भैया की यादों को सदैव सजीव रखेंगे। आप सदैव दिलों में बसे रहो। नंदू भैया अमर रहें।