
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल पूछा है। सीएम शिवराज ने कहा- मित्रों कमलनाथ जी से मैं लगातार सवाल पूछ रहा हूं। झूठ के सहारे कमलनाथ बेचारे। वह पिछले चुनाव में भी झूठ के सहारे ही थे वचन देकर पूरे नहीं किए, निभाए नहीं और अब फिर नया वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बनाने का अभियान उनका चल रहा है। लेकिन पुरानों का क्या हुआ ?
झूठ के सहारे #कमलनाथ बेचारे… वह पिछले #चुनाव में भी झूठ के सहारे ही थे, वचन देकर निभाए नहीं। अब फिर नए वचन पत्र के रूप में नया झूठ पत्र बनाने का अभियान उनका चल रहा है, लेकिन पुरानों का क्या हुआ : #शिवराज_सिंह_चौहान, मुख्यमंत्री (म.प्र.)@ChouhanShivraj @OfficeOfKNath @INCMP… https://t.co/qPXd9Z8K4D pic.twitter.com/06uO6XOuCI
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 9, 2023
सीएम शिवराज ने आगे का कि मैं आज फिर पूछ रहा हूं कमलनाथ जी आपने वादा किया था कि बजट में महिलाओं के लिए 40% का ओवर ऑल बजट का प्रावधान करेंगे आपने क्या किया। मैं फिर कह रहा हूं आपने बेगा, भारिया, सहरिया जैसी गरीब बहनों के लिए जो एक हजार रुपए महीना हम देते थे वह भी बंद कर दिए थे आप के वादे का क्या हुआ।
सतीश कौशिक को मध्य प्रदेश बहुत पसंद था : सीएम
प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक सतीश कौशिक के निधन पर सीएम शिवराज ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि अपने बेहतरीन अभिनय से कौशिक जी ने हिंदी फिल्म जगत पर गहरी छाप छोड़ी थी। कौशिक पिछले साल नंवबर में ही अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए भोपाल आए थे, उन्हें मध्य प्रदेश बहुत पसंद था। जब वो भोपाल आए थे तो उन्होंने कहा था- ‘देश के सबसे फिल्म फ्रेंडली स्टेट में आकर काफी खुश हूं। भोपाल काफी खुबसूरत और समृद्ध शहर है। यहां की लोकेशन, खाना, मेहमानवाजी से काफी प्रभावित हुआ हूं। मैं ईश्वर से दिवंगत कौशिक जी की आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक #सतीश_कौशिक के निधन पर सीएम #शिवराज ने शोक व्यक्त किया। कहा- पिछले साल नंवबर में ही वह अपनी एक फिल्म की शूटिंग के लिए #भोपाल आए थे, उन्हें #मध्य_प्रदेश बहुत पसंद था। सतीश कौशिक ने कहा था- 'देश के सबसे फिल्म फ्रेंडली स्टेट में आकर काफी खुश हूं। भोपाल काफी… https://t.co/0lWtQNh6Th pic.twitter.com/M9rEXSmIhg
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 9, 2023