
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने सवा साल कमीशन की सरकार चलाई। वल्लभ भवन में बैठकर केवल कमीशन वसूलने का पाप अगर किया था तो वो कमलनाथ और कांग्रेस की सरकार ने किया था। सीएम ने आगे कहा कि झूठे वादे उजागर करना मेरा धर्म है, क्योंकि वो सरकार ही झूठ की बुनियाद पर खड़ी थी और अब फिर आसमान के तारे तोड़कर ला देंगे, पता नहीं कौन-कौन से वादे वचन पत्र में किए जाएंगे। इसलिए जनता को जानने का हक है कि पहले जो वादे किए थे उनका क्या हुआ…।
सीएम शिवराज ने कहा कि अपने वचन पत्र में कांग्रेस ने कहा था मिट्टी एवं बीज परीक्षण की नि:शुल्क सुविधा देंगे, सिंचाई के साधनों की अनुदान की राशि बढ़ाई जाएगी। सवा साल में न तो मिट्टी और बीज का परीक्षण नि:शुल्क हुआ। और न सिंचाई के साधनों की अनुदान राशि बढ़ाई गई। आपने यह झूठ बोला था, कहकर आपने नहीं किया।
मन को बहलाने का कमलनाथ का ख्याल अच्छा : CM
सीएम शिवराज ने कहा कि कोई कह रहा है भावी, कोई कह रहा है अवश्यंभावी…. मन को बहलाने का कमलनाथ जी का ख्याल अच्छा है। आपके दल के नेता ही कह रहे हैं कि कोई मुख्यमंत्री तय ही नहीं है और जनता कह रही है कांग्रेस की सरकार नहीं आना ही तय है। यह भावी में, अवश्यंभावी में, संभावी में यह कांग्रेस की असली हालत है। कांग्रेस का कोई धनीडोरी देश में नहीं है, अनेक राज्यों में भी नहीं है। अब मुझे कहने की जरूरत नहीं है, कुछ सज्जन वर्मा कह रहे हैं, कुछ बाकी नेता कह रहे हैं। बाकी हाथ में कुछ नहीं है, बस लठ चलाते रहें। यही कांग्रेस की असली हालत है मध्य प्रदेश में।
भाजपा सरकार मिशन और विजन के लिए : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार मिशन के लिए होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने अद्भुत और अभूतपूर्व प्रगति की है। उसी मिशन और विजन को ध्यान में रखकर विकास यात्रा में कोई न छूटे, शत-प्रतिशत पात्र हितग्राही योजनाओं से लाभांवित हो जाए और प्रदेश का विकास हो, उस काम में हम लगे हैं। विकास यात्रा लगातार मध्य प्रदेश के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में चल रही है। लोकार्पण हो, भूमिपूजन हो, पात्र व्यक्तियों के आवेदन लेकर और जो पात्र निकलें विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत उन्हें स्वीकृति देने का काम हो।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सज्जन सिंह वर्मा से पूछा- कौन कर रहा है कमलनाथ के खिलाफ षड्यंत्र
सीएम ने कहा कि जनसेवा का महायज्ञ चल रहा है। कई जिलों ने बड़े नवाचार किए हैं। जैसे गुना जिले में विकास की दीवार, प्रत्येक पंचायत में बना रहे हैं, जिसमें विकास के जितने काम उनको अंकित कर रहे हैं। मंडला जिले में ई-पुस्तकालय, सामान्य पुस्तकालय, विकास उपवन शुरू हो रहे हैं। राजगढ़ जिले में हितग्राहियों को जन अधिकार पत्र जारी किए जा रहे हैं, जिसमें संबंधित हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली योजनाओं के लाभ अंकित हैं।
सीहोर जिले में सुरक्षित सीहोर अभियान चल रहा है। जिसके अंतर्गत सभी पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री की बीमा योजनाओं से जोड़ने का काम हो रहा है। श्योपुर जिले के सभी ग्रामों में चीता स्वागत रैली और वनों की रक्षा हेतु कुल्हाड़ी त्यागो अभियान संचालित किया जा रहा है। झाबुआ जिले में जो बच्चे हैं उनका स्वास्थ्य परीक्षा करके यदि पोषण का स्तर कम निकलता है तो उनको पोषण कार्ड दिए जा रहे हैं।
इंदौर में ई-बुक का निर्माण, रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग और जन भागीदारी से आंगनबाड़ियों को समृद्ध किया जा रहा है। कहीं अमृतसरोवरों से कलश यात्रा जल संरक्षण का संदेश दे रही है। कई जगह गांव के बुजुर्गों का या गांव की जो प्रतिभाएं होती हैं अच्छे खिलाड़ी, मैरिट में आने वाले बच्चे या सेवा का काम करने वाले उनको सम्मानित करने का काम किया जा रहा है। कुल मिलाकर विकास यात्रा बहुउद्देशीय हो गई है और अनेकों प्रकार के नवाचार यहां हो रहे हैं।
#भोपाल : सीएम #शिवराज ने #कांग्रेस पर बोला हमला। कहा- #कमलनाथ ने सवा साल में कमीशन की सरकार चलाई, वल्लभ भवन में बैठकर कमीशन हड़पने का काम किया।@ChouhanShivraj @BJP4MP #Vikasyatra @OfficeOfKNath @INCMP #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4ZPeHpmlp8
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 9, 2023