
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को एक बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सवाल पूछा है। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि विशेष पिछड़ी जातियों बैगा, भारिया और सहरिया के लोगों को अभिकरण क्षेत्र के दायरे में लाएंगे। क्या हुआ आपके वादे का? वहीं हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का नीति वाक्य होना चाहिए, झूठ के साथ कमलनाथ।
कमलनाथ पर बोला हमला
सीएम शिवराज ने स्मार्ट सिटी से चर्चा के दौरान कहा कि कमलनाथ की ट्यूबलाइट जरा देर से जलती है। ओला पीड़ित किसानों के लिए सरकार ने पहले से सर्वे शुरू कर दिया था, जहां पहले ओले गिरे थे, उन जगहों पर सर्वे लगभग पूरा हो रहा है। कमलनाथ ऐसे मामलों में कहीं जाते नहीं हैं, बस चिट्ठी लिखते हैं, वो भी देर से लिखते हैं। सर्वे शुरू हो गया है, वे चिट्ठी अब लिख रहे हैं। चौहान ने कहा कि उनके पास एक ही चारा है, जिसका उपयोग सत्ता में आने के लिए वे करते हैं, वो है झूठ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का तो नीति वाक्य होना चाहिए, झूठ के साथ, कमलनाथ। पिछले चुनाव में भी उन्होंने आत्मविश्वास से झूठ बोला था।
#भोपाल : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने कहा कि #कमलनाथ की #ट्यूबलाइट देर से जलती है। #ओला_पीड़ित किसानों का #सर्वे शुरू हो गया है। उनको #मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है और कमलनाथ जी पत्र लिखने में व्यस्त हैं। झूठ बोलना और फिर पलट जाना यह कमलनाथ और #कांग्रेस की फितरत रही है।… pic.twitter.com/qxYBJq7JOY
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023
पिछड़ी जातियों के लिए वादा किया था : सीएम
कमलनाथ से सवालों की श्रृंखला में सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने वादा किया था कि विशेष पिछड़ी जातियों बैगा, भारिया और सहरिया के वे लोग, जो अभिकरण के क्षेत्र से बाहर रहे हैं, उन्हें उस दायरे में लाएंगे और पोषण के लिए डेढ़ हजार रुपए प्रतिमाह देंगे। कांग्रेस ने न तो उन्हें अभिकरण से बाहर किया और न ही राशि दी। इसके विपरीत भाजपा सरकार इन जातियों को पोषण के लिए जो एक हजार रुपए देती थी, वो भी बंद कर दिया।
सभी वरिष्ठतम नेताओं का मप्र में स्वागत : सीएम
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये प्रदेश का सौभाग्य है कि आगामी दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश की धरती पर पधार रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की धरती पर सभी का हार्दिक स्वागत करते हैं।
#भोपाल : यह #मध्य_प्रदेश का सौभाग्य है कि विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी, गृह मंत्री #अमित_शाह, रक्षा मंत्री #राजनाथ_सिंह और पार्टी के अध्यक्ष #जेपी_नड्डा भी पधार रहे हैं। जेपी नड्डा भोपाल प्रवास के दौरान #बीजेपी के कार्यालय का भूमि पूजन करेंगे। मैं… pic.twitter.com/DLB0iAcDaS
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री सेना के एक कार्यक्रम में आ रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री का 24 अप्रैल को एक और कार्यक्रम संभावित है, जो सीधे जनता से जुड़ा हुआ होगा। वहीं पार्टी अध्यक्ष नड्डा भोपाल में पार्टी के नए कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे और बूथ प्रमुखों को संबोधित करेंगे। इस दौरान कोर टीम को भी उनका मार्गदर्शन मिलेगा। गृह मंत्री शाह छिंदवाड़ा में रहेंगे, जहां एक बड़ी सभा का आयोजन होगा।
ये भी पढ़ें: PM मोदी का भोपाल दौरा : 1 अप्रैल को सेना प्रमुखों के साथ करेंगे अहम बैठक; रक्षा मंत्री और RSS प्रमुख होंगे शामिल
मां शैलपुत्री का आशीर्वाद सभी पर बना रहे : सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी पर पहुंचकर कन्याओं के साथ पौधरोपण किया। इस दौरान सीएम ने कहा, सभी प्रदेशवासियों को चैत्र नवरात्रि, भारतीय नववर्ष, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड की बहुत बहुत शुभकामनाएं। मां शैलपुत्री का आशीर्वाद सभी पर बना रहे। सभी सुखी हों, सभी निरोगी हों, सबका मंगल और कल्याण हो।
#भोपाल : मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने स्मार्ट सिटी पर पहुंचकर कन्याओं के साथ पौधरोपण किया। #सीएम ने सभी #प्रदेशवासियों को #नववर्ष और #गुड़ी_पड़वा की बधाई और शुभकामनाएं दी@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh #हिन्दू_नूतन_वर्ष #नववर्ष #HappyNavratri2023 #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/jekL57gQS6
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023