
रतलाम। सीएम शिवराज सिंह चौहान जिले में हो रहे विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करने के लिए रतलाम पहुंचे। कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के दौरान रास्ते में उनका भाजपा कार्यकर्ताओं व आमजन द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री के रतलाम आगमन पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सीएम के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। नेताओं ने काले गुब्बारे उड़ाकर विरोध किया।
सभा स्थल जाने से पुलिस ने रोका
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगमन से पहले जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल, जनपद सदस्य बलबहादुर सिंह, कांग्रेस नेता राजेश पुरोहित, थावर भूरिया, राजेह भरावा, सत्तु व्यास पलसोड़ा, देवीलाल अमलियार, मानवेन्द्रसिंह लुनेरा, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष वंदना पुरोहित, रानी देवदा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता महू रोड पर फव्वारा चौक पर पहुंचे और नारेबाजी करते हुए सभा स्थल की तरफ बढ़ने लगे, तभी पुलिस ने उन्हें रोका।
#रतलाम : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान के आगमन से पहले राम मंदिर के सामने #प्रदर्शन कर रहे #कांग्रेसी नेताओं को #पुलिस ने हिरासत में लिया। नेताओं ने #काले_गुब्बारे उड़ाकर किया #विरोध।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj @BJP4MP @INCMP @RatlamCollector @BJP4Ratlam #Ratlam #Congress… pic.twitter.com/QvqOR40tZJ
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 8, 2023
कांग्रेसियों को बस में बैठाकर ले गई पुलिस
इस दौरान कई नेता सिर पर काले कपड़े बंधे और हाथ में काले गुब्बारे लिए हुए थे। कांग्रेसी नेता काले झंड़ व कांग्रेस के झंडे लहराते हुए सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस बीच पुलिस और कांग्रेस नेताओं में झूमाझटकी भी हुई। पुलिस ने हिरासत में ले लिया व बस में बैठाकर अज्ञात स्थान पर ले गई।