ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

‘फौजी मेले’ का शुभारंभ : CM शिवराज ने लगाया निशाना, बोले- हमारी सेना ने पाकिस्तान-चीन को सबक सिखाया

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को राजधानी में ‘फौजी मेला’ का शुभारंभ किया। सीएम ने प्रदर्शन देखने के दौरान निशाना भी लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में से है, जो सीना तान कर खड़ी है। हम अपनी तरफ से किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन किसी ने छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं।

सीएम ने भोपाल के एमवीएम कॉलेज ग्राउंड में लगी सेना की एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। आज से 3 दिन तक चलने वाले इस मेले में भारत की तीनों सेनाओं की सैन्य कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा।

तीनों सेनाओं के चीफ आएंगे भोपाल

सीएम ने कहा, हमारी सेना अद्भुत है, हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। हमारी सेना धर्म की जय के लिए काम करती है। दुनिया के कल्याण के काम में हम लगते हैं। मैं सेना के शौर्य, साहस, शूरवीरता और समर्पण को प्रणाम करता हूं। भोपाल की धरती पर हमारी सेना का स्वागत है। आज शाम तीनों सेनाओं के चीफ, कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ जाएंगे। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे।

दुश्मनों को घर में घुसकर मारा

सीएम ने कहा, हमारी सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। देश की धरती पर नापाक कदम रखने वालों पर सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक किया। दुश्मनों को घर में घुसकर मारा। कारगिल युद्ध में हजारों फीट की ऊंची चोटियों पर चढ़कर दुश्मन का सर्वनाश किया। चीनी दुश्मन को भी दिखा दिया की हम किसी से कम नहीं है। हमारे जवान ने कभी पीठ पर गोली नहीं खायी, हमेशा सीने पर खाई है।

सीने पर गोली खाई : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा, हमारे जवानों ने देश सेवा करते हुए सदैव अभूतपूर्व साहस का प्रदर्शन किया। जब भी जरूरत पड़ी, तो मातृभूमि की सेवा के लिए सीने पर गोली खाई, शत्रुओं की गोली कभी हमारे जवानों ने पीठ पर नहीं खाई। चाहे रेगिस्तान की गर्मी हो या लेह-लद्दाख, सियाचिन का कड़कड़ाती सर्दी, हमारे जवान हर परिस्थिति में सीमाओं की सुरक्षा का काम करते हैं।

मुझे कहते हुए गर्व है कि भारत की सेना दुनिया की सबसे शक्तिशाली, सशक्त और सक्षम सेना है जो सीना ताने सीमा पर खड़ी रहती है। आज हम इसलिए सुरक्षित हैं क्योंकि धूप, गर्मी, बरसात और सर्दी में भी हमारे सेना के जवान सीमाओं पर तैनात रहते हैं।

हम शक्ति की उपासना कर रहे हैं : सीएम

राजधानी के एमवीएम ग्राउंड में आयोजित फौजी मेले के उद्घाटन पर सीएम शिवराज ने कहा कि नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, हम शक्ति की उपासना कर रहे हैं। मां से प्रार्थना करते है की सुख समृद्धि हमारी देश की जनता के लिए बनाए रखना। हम ऐसा देश है जो कहते है पूरी दुनिया आरसी परंपरा है। हमारा हज़ारों साल पुराना इतिहास है। जितना पुराना इतिहास उतना पुराना शौर्य भी है। भारत की संस्कृति इसका कारण है।

ये भी पढ़ें: MP में किसानों को राहत : ऋण चुकाने की समय-सीमा बढ़ाई गई, मंत्रियों को गेहूं खरीदी व्यवस्था की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button