जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

शहडोल में CM शिवराज, बोले- बहनों के पैरों में कांटा न चुभे, इसके लिए चप्पल पहनाई जाएगी; हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का किया लोकार्पण

शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहडोल जिले के बहेरिया गांव पहुंचे। उन्होंने यहां आयोजित महिला सम्मेलन, तेंदुपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस मौके पर सीएम शिवराज कहा कि किसानों की खुशहाली सरकार की प्राथमिकता है। किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।

प्रदेश में सिंचाई के रकबे को बढ़ाने के लिए अनेक परियोजनाएं संचालित एवं निर्माणाधीन है। ऊंचे स्थानों तक सिंचाई के लिए पाइपलाइन डाल कर किसान के खेत तक पानी पहुंचाया जा रहा है। शहडोल संभाग विकास के मामले में भोपाल और इंदौर से पीछे नहीं रहेगा।

बहनों फॉर्म नि:शुल्क भरे जा रहे हैं : सीएम

सीएम शिवराज ने लाड़ली बहना योजना की जिक्र करते हुए महिलाओं से आवेदन संबंधी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि हर गांव और वार्ड में योजना के शिविर लगाए जा रहे हैं। सभी पात्र बहनों को जून माह से योजना की 1000 रुपए की राशि मिलना शुरू हो जाएगी। मेरी बहनों, ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ के फॉर्म नि:शुल्क भरे जा रहे हैं। किसी को कहीं पैसा देने की जरूरत नहीं है। फॉर्म भरने के लिए कोई पैसे मांगे तो 181 पर शिकायत कर देना, उसको जेल भिजवाया जाएगा।

बहनों को धूप से बचाने के लिए छाता देंगे : सीएम

सीएम शिवराज ने तेंदूपत्ता तोड़ने वाली मेरी सभी बहनों को परेशानी न हो इसके लिए साड़ी, पानी की कुप्पी और धूप से बचाने के लिए छाता दिया जाएगा। मेरी बहनों के पैर में कांटे न चुभे इसके लिए उन्हें चप्पल और भाइयों को जूते पहनाए जाएंगे। आपके और मेरे रिश्‍ते आत्‍मा के रिश्‍ते हैं, भगवान ने मुझे मुख्‍यमंत्री इसलिए बनाया है। ताकि मैं अपनी बहनों की ठीक से सेवा कर पाऊं।

कांग्रेस पर बोला हमला

सीएम शिवराज ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। किसानों के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य हो रहा है। प्रदेश में सिंचाई का रकबा निरंतर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे किसान भाइयों-बहनों, कमलनाथ जी द्वारा किए गए कर्जा माफी के झूठे वादे के कारण ब्‍याज की जो गठरी आप के सिर पर बोझ बन गई है, उसे हम उतारेंगे। जिससे वे शासन की योजनाओं का लाभ फिर से ले सकेंगे।

हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण

सीएम शिवराज ने कहा कि शहडोल जिले कि हिरवार सूक्ष्म सिंचाई परियोजना से 37 ग्रामों में किसानों की 7481 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा, जिससे किसानों की जिंदगी बदलेगी और उनके खेत लहलहा उठेंगे। मुख्यमंत्री ने हितग्राही किसान बलराम यादव से वीडियो कॉन्फ्रेंस कर चर्चा भी की।

किसान ने कहा कि सिंचाई सुविधा मिलने से इस क्षेत्र के किसानों के जीवन में खुशहाली आएगी। मेरी भी ढाई एकड़ जमीन सिंचित होगी। उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिले के प्रभारी मंत्री राम खेलावन पटेल, विधायक शरद जुगलाल, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा शुरू, पहले दिन ही लाखों श्रद्धालु उमड़े; पंडाल में पैर रखने तक की जगह नहीं

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button