
बुरहानपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुरहानपुर के रेणुका मंडी परिसर में आयोजित ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में शामिल हुए। सीएम ने बहनों के पैर पखारकर पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया। वहीं लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में बड़ी हुई राशि 1250 रुपए अंतरित की। लाड़ली बहनों के खातों में 1597 करोड़ की राशि अंतरित हुई।
कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री महापौर माधुरी पटेल, अर्चना चिटनिस सहित अन्य भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सीएम ने बुरहानपुर में की बड़ी घोषणाएं
सीएम ने बुरहानपुर में बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि सिंधी भाइयों की दुकानों के लिए निविदा निकाल दी गई गई है। जली दुकानों के बदले उनको दुकानें दी जाएंगी। जो पैसा कम पड़ेगा उसको हम भरवाएंगे। सीएम ने कहा कि केले के लिए फसल बीमा सुनिश्चित कर दी जाएगी, ताकि किसान भाइयों को कोई दिक्कत न हो। अब ताप्ती मेगा रिचार्ज योजनाओं को भी मूर्त रूप दिया जाएगा, ताकि पानी की कमी न रहे।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा सीएम राइज स्कूल
सीएम ने कहा कि हम सीएम राइज स्कूल बना रहे हैं। जहां प्राइवेट स्कूलों से अच्छी पढ़ाई होगी। एक-एक स्कूल की बिल्डिंग 38-38 करोड़ की है। यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
पुलिस की नौकरी में 35 % भर्ती बेटियों की होगी : सीएम
सीएम ने कहा कि मैंने मध्यप्रदेश की धरती पर चुनाव में बहनों को आरक्षण दिया, ताकि आधी सीटों पर केवल बहनें चुनाव लड़ें। साथ ही अब पुलिस की नौकरी में 35 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी। सीएम ने आगे कहा कि वह दिन मेरे लिए चैन और संतोष का होगा जिस दिन 1 हजार बेटों पर 1 हजार बेटियां पैदा होंगी।
बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बना दूं : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि आज बहनों ने अपने भाई की आरती उतारी तो मैं भावुक हो गया। वचन देता हूं तुम्हारे जीवन में अंधेरा नहीं रहने दूंगा। भगवान किसी न किसी काम के लिए हमें इस धरती पर भेजते हैं। ईश्वर ने जैसे पीएम नरेंद्र मोदी को वैभवशाली भारत के निर्माण के लिए बनाया है, उसी तरह मुझे बेटियों और बहनों को सशक्त बनाने के लिए भेजा है। मैं बेटियों को बोझ नहीं वरदान बना दूं, बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बना दूं, बहनों की आंखों के आंसू पोंछ दूं। मध्य प्रदेश की सभी जाति धर्म की बेटियां और बहनें मेरे लिए एक समान हैं।
सीएम ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास
बुरहानपुर में आयोजित ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 397 करोड़ की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
6 दिन पहले ही खाते में डाली राशि
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस बार 10 तारीख की जगह 6 दिन पहले ही महिलाओं के खाते में राशि डाली है। इसका कारण आचार संहिता है। आज राज्य चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया गया है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मप्र विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर के बाद कभी भी अचार संहिता लगाई जा सकती है। इसलिए 4 अक्टूबर का दिन ही चुना गया है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
- 10 जून से लाड़ली बहना योजना शुरू हुई।
- 21 से 60 वर्ष के उम्र की पात्र बहनों को हर महीने 1 हजार रुपए की सहायता।
- जबलपुर से जारी हुई पहली किश्त- 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
- इंदौर से जारी हुई दूसरी किश्त- 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
- रीवा से जारी हुई तीसरी किश्त – 1 हजार 209 करोड़ से अधिक।
- भोपाल से राखी के लिए 250 रुपए डाले गए।
- ग्वालियर से जारी हुई चौथी किश्त – 1 हजार 269 करोड़ से अधिक।
- योजना की राशि 1 हजार से बढ़ाकर 3 हजार रु. की जाएगी।