जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश

एक्‍शन मोड में CM शिवराज : यूरिया गड़बड़ी पर जताई नाराजगी, दोषियों पर FIR के दिए निर्देश

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फिर से एक्‍शन मोड में नजर आए। उन्होंने अपने निवास पर सुबह 7 बजे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जबलपुर संभाग के जिलों को आवंटित यूरिया के संबंध में आपात बैठक ली। इस दौरान सीएम ने किसानों को खाद से वंचित रखने वाले दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि हमारे किसानों को खाद से वंचित करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। बैठक में प्रमुख सचिव कृषि, प्रमुख सचिव सहकारिता, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, एमडी मार्कफेड सहित वीसी से जबलपुर संभाग के कमिश्नर, आईजी कलेक्टर, एसपी शामिल हुए।

कृभको को थी आवंटन की जिम्मेदारी

बैठक में जबलपुर संभाग आयुक्त ने सीएम शिवराज को बताया कि यूरिया खाद के आवंटन की जिम्मेदारी कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड (कृभको) की थी। 25 अगस्त को जबलपुर में 2600 मीट्रिक टन के रैक लगे थे। कृभको को बता दिया गया था कि किस जिले को कितना आवंटन जाना है। जबलपुर आयुक्त ने संभाग के जिलेवार आवंटन की जानकारी दी।

कृभको निजी परिवहन कर्ताओं द्वारा विभिन्न जिले में यूरिया की आपूर्ति करता है। परिवहनकर्ता द्वारा 28 अगस्त से 31 अगस्त के बीच परिवहन किया गया। लेकिन इन्हें जो स्थान बताए गए थे, उनके स्थान पर यूरिया निजी स्थानों पर सप्लाई किया गया। कृभकों में परिवहन कर्ताओं द्वारा निर्धारित स्थानों पर आपूर्ति कम की गई और कुछ स्थानों पर बिलकुल नहीं करने की सूचना है।

3ए, 3बी, 3सी एक्ट की धाराओं पर होगी FIR

इस पर सीएम शिवराज ने दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कर गिरफ्तार करने और कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि खाद्य डाइवर्ट करने पर फर्टिलाइजर मूवमेंट कंट्रोल ऑर्डर का उल्‍लंघन हुआ है। 3ए, 3बी, 3सी एक्ट की धाराओं के तहत आज ही एफआइआर की जाएगी।

ये भी पढ़ें: PM के मोदी के जन्म दिवस पर मप्र सरकार कराएगी तीर्थयात्रा, 5 हजार बुजुर्ग करेंगे तीर्थ दर्शन; रजिस्ट्रेशन का कल आखिरी दिन

किसानों को खाद से वंचित करना अपराध है : सीएम

सीएम ने कहा कि हमारे किसानों को खाद से वंचित करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। जिस समय खाद की आवश्यकता है उस समय ऐसा होना एक गंभीर अपराध है। जिस समय खाद की सबसे अधिक जरूरत है उस समय खाद के लिए अफरा-तफरी मची है, यह अपराध है। दोषियों के विरुद्ध ऐसी सख्त कार्रवाई की जाए, जो उदाहरण बने।

किसानों को खाद की कमी ना हो : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जलबपुर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को स्‍पष्‍ट निर्देश दिए कि खाद वितरण में लगी कंपनियों को समझाने से काम नहीं चलेगा। दोषियों के विरुद्ध एक्शन लेकर बताए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से समन्वय कर राज्य के लिए पर्याप्त आवंटन सुनिश्चित किया गया है। किसान तक खाद की आपूर्ति पर कड़ी नजर रखी जाए। जरूरत के समय किसान को खाद की कमी नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें: MP में बिना आईडी के गरबा में एंट्री नहीं : संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- गरबा पंडाल बने लव जिहाद का बड़ा माध्यम; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button