
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपी बोर्ड) की 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट शुक्रवार को जारी किया गया है। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं, वहीं उन्होंने असफल होने वाले विद्यार्थियों से निराश न होने की अपील की।
ये भी पढ़ें: MP Board Results 2022 : 10वीं में 59.54% और 12वीं 72.72 % स्टूडेंट्स हुए पास, देखें मेरिट लिस्ट
असफल हुए तो चिंता मत करना : सीएम
बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे प्रिय भांजे-भांजियों, आज 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणाम घोषित हुए हैं, जो सफल हुए उनको बहुत-बहुत बधाई, लेकिन अगर असफल हुए तो चिंता मत करना। #COVID19 की परिस्थितियों के बावजूद भी, आपने परीक्षा में अच्छे परिणाम के लिए खूब मेहनत की है।
रुक जाना नहीं योजना अभी भी चालू है : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि मेरे प्यारे बच्चों, कई बार सफलता और असफलता परिस्थितियों पर निर्भर करती है। यदि असफल होना तो चिंता मत करना, निराश मत होना, ‘रुक जाना नहीं योजना’ अभी भी चालू है। आप तैयारी के बाद इसी साल फिर से परीक्षा दे पाओगे, आपका साल भी खराब नहीं होगा। प्रिय बेटे-बेटियों, सफलता और असफलता में समान भाव रखना। अगर सफलता नहीं भी मिली, तो फिर से प्रयास करना।
सीएम बोले- निराश नहीं होना है
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं फिर एक बार कह रहा हूं, बधाइयां व शुभकामनाएं, लेकिन असफल होने की चिंता भी नहीं करना है। निराश नहीं होना है। फिर आगे की सफलता के लिए और भी मेहनत करना है। बहुत-बहुत शुभकामनाएं!