जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने का किया ऐलान

शहडोल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को शहडोल जिले के दौरे पर पहुंचे। यहां से उन्होंने शहडोल-नागपुर जाने वाली यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम ने शहडोल में अत्याधुनिक एयरपोर्ट बनाने की बड़ी घोषणा की।

क्षेत्र के लोगों को ट्रेन सुविधा देगी बड़ी राहत

सीएम ने अपने संबोधन में शहडोल नागपुर ट्रेन की सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस अमूल्य सौगात से नागरिकों को आवागमन में तो सुविधा होगी ही साथ ही इससे क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी। क्षेत्रीय सांसद हिमाद्री सिंह भी इस अवसर पर मौजूद थीं। सीएम ने आश्वासन देते हुए कहा कि शहडोल में आने वाले समय में एक बेहतर एयरपोर्ट भी बनाया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से शहडोल के विकास के लिए उठाए गए कदमों के बारे में भी बताया।

शहडोल के लोगों ने जो कहा उसे पूरा किया : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश का विकास ही मेरी जिंदगी का मिशन है। शहडोल ने जब जो कहा, उसको पूरा करने की मैंने ईमानदारी से कोशिश की। आपके कहने पर शहडोल संभाग बनाया गया। यहां मेडिकल कॉलेज खोला गया। इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया गया। आपके कहने पर ही यहां यूनिवर्सिटी भी बनी।

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले MP में दो नए जिलों का गठन, पांढुर्णा और मैहर को जिला बनाने के आदेश जारी, प्रदेश में जिलों की संख्या हुई 55 

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button