
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनता के साथ ‘चाय पर चर्चा’ की। नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सीएम के साथ कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, नवनिर्वाचित महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा, जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी के साथ-साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे 12 नंबर स्टाप स्थित उसी मल्टी परिसर में शुरू हुआ, जहां उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के दौरान एक पखवाड़ा पहल ऐसे ही जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचकर पार्टी के महापौर पर पार्षद प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा था।
नागरिकों को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है : CM
कार्यक्रम में जनता के साथ ‘चाय पर चर्चा’ करते हुए सीएम ने कहा कि मेरे भाइयों-बहनों, आपने चुनाव से पहले मल्टी में पेयजल की व्यवस्था की मांग की थी, उसकी व्यवस्था अति शीघ्र करने के मैं निर्देश दे रहा हूं। मुझे पता चला कि क्षेत्र में गुंडे-बदमाशों से नागरिक परेशान हैं, मैं पुलिस विभाग को निर्देश दे रहा हूं कि इन्हें पकड़ो, प्रकरण बनाओ और सही जगह पर पहुंचाओ। नागरिकों को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता है।
स्ट्रीट वेंडर योजना से गरीबों को मिलेगा लाभ
सीएम शिवराज ने कहा कि वर्षों से जिस जमीन पर गरीब झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं, उन्हें उसका पट्टा देकर भूखण्ड का मालिक बनाया जाएगा। स्ट्रीट वेंडर योजना में गरीबों को 10 हजार रुपये की राशि बिना ब्याज के दी जाएगी, ताकि ये अपना काम धंधा करके परिवार का भरण-पोषण कर सकें। मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियों, आप खूब पढ़ो, कॉलेज में एडमिशन लेने पर अलग से 25 हजार रुपये दिए जाएंगे। ताकि आपकी पढ़ाई ढंग से हो सके। हर योजना का लाभ शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को मिले, मैं ये सुनिश्चित करूंगा।
ये आभार सभा नहीं, विश्वास सभा है : CM
कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आपकी जिंदगी बदलना हमारी और भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है। ये आभार सभा नहीं, विश्वास सभा है। आपने चुनाव में जो मुझ पर विश्वास जताया है, मैं उसे खण्डित नहीं होने दूंगा। योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा और विकास के सभी काम होंगे।
#भोपाल: सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने स्थानीय रहवासियों के साथ 12 नंबर स्टॉप पर की चाय पर चर्चा। कहा समस्याओं के निराकरण के लिए चलेगा व्यापक अभियान।@ChouhanShivraj #MpNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/vsbBB1eBpD
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 19, 2022
ये भी पढ़ें- MP Nagar Nigam Elections : 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में 20 जुलाई को मतगणना