
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर लाड़ली बहनों, एनजीओ, संगठनों तथा उद्यमों से जुड़ी महिलाओं के साथ संवाद किया। इससे पहले सीएम शिवराज ने पुष्प वर्षा कर महिलाओं पर अभिनंदन किया।
हम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं : सीएम
सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा, हम महिलाओं के राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं। बहनों को राजनैतिक रूप से सशक्त करने के लिए योजना बनाई और यह किया कि स्थानीय निकाय के चुनावों में बहनों को 50% आरक्षण मिले। साथ ही शासकीय शिक्षकों की भर्ती में भी बेटियों को 50% आरक्षण दिया।
जनता की जिंदगी बदलने के लिए सीएम बना हूं : शिवराज
सीएम शिवराज ने कहा, मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, ताकि बेटियां बोझ नहीं, वरदान बनें। मध्य प्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली अब हर बेटी लखपति होती है। कॉलेज जाने और पढ़ाई पूरी होने पर अलग से दो किश्तों में 25 हजार रुपए अलग से दिए जाएंगे। मैं जनता की जिंदगी बदलने के लिए मुख्यमंत्री बना हूं। यह मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बहनों में आत्मविश्वास पैदा करेगी।
#भोपाल : सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने #चैत्र_नवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में #लाड़ली_बहनों, #एनजीओ, संगठनों तथा #उद्यमों से जुड़ी #महिलाओं पर #पुष्प_वर्षा कर उनका अभिनंदन किया।@CMMadhyaPradesh @ChouhanShivraj #हिन्दू_नूतन_वर्ष @SadhnaShivraj #ChaitraNavratri2023 #नववर्ष… pic.twitter.com/36fGakWs34
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023
बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई। इसमें प्रतिमाह एक हजार रुपए यानी साल में 12 हजार रुपए मिलेंगे। मेरी बहनों आपको इसमें आय प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है, आप आवेदन में लिख देंगी, तो आपका भैया शिवराज मान लेगा।
30 अप्रैल तक भरे जाएंगे फार्म
सीएम ने महिलाओं से कहा, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फार्म 25 मार्च-30 अप्रैल तक भरे जाएंगे। फार्म भरने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है, आपके गांव एवं वॉर्ड में ही शिविर लगाकर यह आवेदन भरे जाएंगे। हम लाड़ली बहना सेना हर गांव और हर वार्ड में गठित करेंगे। यह सेना लाड़ली बहना योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के साथ ही बहनों के साथ होने वाले अन्याय का भी विरोध करेगी।
मेरे लिए शक्ति कोई है, तो मेरी बहनें हैं, मेरी बेटियां हैं। ये मेरे लिए देवियां हैं। इन्हीं की पूजा और सेवा, देवियों की पूजा है। इसलिए मैंने कहा कि आज मां की पूजा कर रहा हूं, तो अपनी बहनों की भी पूजा कर लूं और इन्हीं में मां को देख लूं।
#भोपाल : मुख्यमंत्री #शिवराज_सिंह_चौहान ने पत्नी #साधना_सिंह के साथ भारतीय #नववर्ष, #गुड़ी_पड़वा पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में #गुड़ी स्थापित की। सीएम शिवराज ने #प्रदेशवासियों के मंगल की कामना की।@ChouhanShivraj @CMMadhyaPradesh #हिन्दू_नूतन_वर्ष @SadhnaShivraj #नववर्ष… pic.twitter.com/nfyvdsCFeF
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 22, 2023
सीएम हाउस में शिवराज ने पत्नी संग बांधी गुड़ी
चैत्र नवरात्र पर्व की शुरुआत हो गई। गड़ी पड़वा के पावन मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ मातारानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर सीएम शिवराज ने श्रद्धापूर्वक अपने आवास परिसर में गुड़ी की स्थापना की।