
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में लगातार मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा कुछ महीने पहले एक रॉयल एनफील्ड बुलेट को फाइनेंस करवाया गया और इसके बाद सुनसान इलाकों पर लोगों के मोबाइल छीनकर आरोपी भाग जाते थे।
पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बुलेट का नंबर निकाला गया और आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा गया। चारों आरोपियों के पास से 20 मोबाइल जब्त हुए है, जिनकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।
खुफिया टीम को किया था सक्रिय
थाना प्रभारी जगदीश जमरे के अनुसार, इलाके में लगातार संस्थान इलाके में राहगीरों से चलते मोबाइल लूट की घटना हो रही थी। जहां पर खुफिया टीम को सक्रिय किया गया और इलाके में लूट की वारदात वाली जगह को चिन्हित किया गया। जहां पर एक बुलेट कई वारदात करते हुए नजर आए। जिसके नंबर तलाशने के बाद चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

भूरी टेकरी में छिपाते थे चोरी के मोबाइल
आरोपी शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वारदात करने के बाद सीधे वह भूरी टेकरी में जाकर मोबाइल छुपा दिया करते थे। पुलिस द्वारा 20 मोबाइल आरोपी के पास से जब्त हुए है, जिनकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी रोहित खांडे निवासी भूरी टेकरी, दीपक गंगारिया निवासी छोटे खजरानी और करण निवासी बिजलीनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
4 माह पहले बुलेट करवाई थी फाइनेंस
आरोपी रोहित द्वारा 4 माह पहले रॉयल एनफील्ड बुलेट को 65 हजार रुपए देकर फाइनेंस कराया गया था। रोहित ही इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथियों को बिठाकर सुनसान इलाके में जाता था और फिर मोबाइल लूट की वारदात कर वापस भूरी टेकरी आ जाता था। जिस दिन पुलिस ने आरोपी रोहित और उसके साथी को गिरफ्तार किया, वह लूट की वारदात करके पहुंचे ही थे। लेकिन, पुलिस को देखकर वह काफी डर गए थे। पूछताछ में सभी ने इस वारदात को कबूल किया है।
ये भी पढ़ें: इंदौर : खेलते-खेलते टंकी में गिरा 2 साल का मासूम, मौत; बच्चे के लिए आइसक्रीम लेने गई थी मां