भोपालमध्य प्रदेश

सीएम शिवराज ने बुलाई आपात बैठक : कमला नेहरू अस्पताल में हुए हादसे को लेकर लापरवाह लोगों पर गिर सकती है गाज

राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में सोमवार रात हुई दु:खद घटना के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आपात बैठक बुलाई है। इस घटना को लेकर सीएम शिवराज ने कैबिनेट बैठक में कई निर्देश दिए थे, कहा था कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उनके खिलाफ सख्ता कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद आज वल्लभ भवन में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस बैठक में लापरवाहों पर गाज गिर सकती है।

इसे भी पढ़ें- कमला नेहरू अस्पताल हादसा Update : वॉर्मर फटने से लगी आग, सीएम बोले- ये आपराधिक लापरवाही है, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

मुख्यमंत्री आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे

सीएम शिवराज सिंह चौहान बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। साथ ही सुरक्षा को देखते हुए कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह, मुख्य सचिव, पीएस मुख्यमंत्री, पीएस हेल्थ, पीएस गृह सहित संबंधित अधिकारी मौजूद हैं।

भोपाल से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button