इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

चुनावी साल में सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, नागदा को बनाया जाएगा जिला; शुरू होगी प्रक्रिया

उज्जैन। इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां सक्रिय हैं। चुनावी साल को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नागदा को नया जिला बनाया जाएगा। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। साथ ही स्वेच्छा से जो तहसील नागदा जिले में रहना चाहेंगी वो ही नागदा जिले में रहेंगी।

बता दें कि सीएम शिवराज आज नागदा में विकास पर्व एवं हितग्राही सम्मेलन में शामिल हुए। मुक्तेश्वर महादेव परिसर में आमसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह घोषणा की है।

नागदा को नर्मदा का पानी भी मिलेगा

सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हेल में समुदिक भवन बनाया जाएगा। सीएम राइज स्कूल भी खोला जाएगा। सात ही नागदा को नर्मदा का पानी भी मिलेगा।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस का मिशन-23 : सिंधिया-तोमर के गढ़ में प्रियंका की सभा कल, ग्वालियर-चंबल में जन आक्रोश रैली के जरिए करेंगी चुनावी शंखनाद

संबंधित खबरें...

Back to top button