ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने पूछा- बेटियों की नि:शुल्क शिक्षा का वादा क्यों नहीं हुआ पूरा, कमलनाथ का पलटवार, कहा- सवाल पूछने तक में नकल कर रहे हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियों के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के महा झूठ पत्र में देवी अहिल्या बाई होल्कर शिक्षा योजना का वादा किया था। इस वचन का क्या हुआ कमलनाथ बताएं?

इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा- शिवराज जी आप झूठ मशीन हैं, आज आपने रामचरितमानस की वह चौपाई मुझसे पूछी है जो दिनांक 10 फरवरी 2023 के प्रश्न में मैंने आपसे पूछी थी।

मैं रोज सवाल पूछता हूं, लेकिन जवाब नहीं आता : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा, कहा कि गोस्वामी तुलसीदास की पंक्तियां ‘झूठई लेना, झूठई देना, झूठई भोजन, झूठ चबेना’ कमलनाथ पर सटीक बैठती हैं। उन्होंने कहा कि वे आजकल रोज कमलनाथ से सवाल पूछते हैं, लेकिन कोई जवाब नहीं आता।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने महा झूठ पत्र में वादा किया था कि देवी अहिल्या बाई होल्कर नि:शुल्क शिक्षा योजना शुरू करेंगे। इसके तहत बेटियों को फ्री शिक्षा दी जाएगी और रियायती दरों पर दोपहिया वाहन के लिए लोन देंगे और आरटीओ से नि:शुल्क वाहन रजिस्ट्रेशन होगा। सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने बैगा, सहरिया और भारिया की महिलाओं से एक हजार रुपए छीनने का पाप तो किया ही, साथ ही वे बताएं कि उन्होंने ये वादा क्यों पूरा नहीं किया।

मप्र अजब भी है गजब भी और सजग भी है : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सजगता के साथ प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहा है और इसी के तहत आज माधव राष्ट्रीय उद्यान में पर्यटन की संभावनाओं के मद्देनजर बाघ छोड़े जा रहे हैं। सीएम ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मध्यप्रदेश अजब है, गजब है और सजग भी है। प्रदेश सजगता के साथ प्रत्येक क्षेत्र में काम कर रहा है। मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट है, लेपर्ड स्टेट है, घड़ियाल स्टेटस, वल्चर स्टेटस और चीता स्टेट भी है।

इसी क्रम में आज शिवपुरी जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर माधव राष्ट्रीय उद्यान में वन्य प्राणियों के संरक्षण और पर्यटन की संभावना को नई उड़ान देने बाघ छोड़े जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि इस अवसर पर वहां उनके साथ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और स्थानीय सांसद उपस्थित रहेंगे।

200 महिलाओं को अकेले रोजगार दिया : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, सकारात्मक काम और रचनात्मक काम देख कर मन को प्रसन्नता होता है। ऐसा ही एक उदाहरण देखने को मिला है। नालछा विकासखण्ड के खण्डवा गांव की आजीविका मिशन की हमारी 45 वर्षीय बहन गंगाबाई चौधरी ने 200 महिलाओं को अकेले रोजगार से जोड़ने का काम किया है। उन्होंने आलू के चिप्स में अवसर देखा और गांव की बहनों को ट्रेनिंग दी। काम शुरू होने से पहले उन्हें ऑर्डर मिलने लगे। उन्होंने अपना बीपीएल कार्ड भी सरेंडर कर दिया है।

शिवराज जी आप झूठ मशीन हैं : कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सीएम शिवराज के सवाल पर पलटवार किया है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा-शिवराज जी आप झूठ मशीन हैं, यह तो मध्य प्रदेश की जनता जानती है लेकिन आप वैचारिक रूप से इतने दरिद्र और मर्यादा विहीन हैं, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। आज आपने रामचरितमानस की वह चौपाई मुझसे पूछी है जो दिनांक 10 फरवरी 2023 के प्रश्न में मैंने आपसे पूछी थी। सवाल पूछने तक में नकल करने वाले शिवराज जी आप हंसी के पात्र बनते जा रहे हैं।

बच्चे कह रहे कि मामा ने धोखा दे दिया : कमलनाथ

कमनाथ ने कहा, मेरा सवाल आपसे यह है कि आपने कुछ समय पहले बाल आशीर्वाद योजना शुरू की थी। जिसमें अनाथ बच्चों की मदद करने का झूठ आपने बोला था। सारे बच्चे चीख-चीख कर कह रहे हैं कि मामा ने हमें धोखा दे दिया। इन अनाथ बच्चों की आंहें सुनकर भी क्या आपका पत्थर दिल पिघलता नहीं हैं। आप सत्य के मार्ग पर सच्चे हृदय से चलने की कोशिश तो करिए, गलत रास्ते पर भी चलेंगे तो ईश्वर आपको सही रास्ते पर ले आएगा। “उल्टा नाम जपत जग जाना बाल्मीकि भए ब्रह्म समाना।”

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button