ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP News : CM शिवराज ने पूछा- महिलाओं की सुरक्षा के लिए कितने ऐप इंस्टॉल किए; कमलनाथ ने कहा- पानी में मथानी चलाकर घी निकालने चाहते हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच सवाल-जवाब का ट्विटर पर वॉर जारी है। इस सवाल-जवाब की सियासत में शुक्रवार को सीएम शिवराज ने कमलनाथ से पूछा- कांग्रेस की महिलाओं की सुरक्षा हेतु एप्प इंस्टाल्ड स्मार्ट फोन नि:शुल्क देने का वादा किया था, जिसे पूरा क्यों नहीं किया?

इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा- शिवराज जी पानी में मथानी चलाकर घी निकालने चाहते हैं। आपने वादा किया था कि उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को छोटे घरेलू व्यवसाय शुरू करने के लिए सिलाई मशीन के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी। कितनी मशीनें उपलब्ध कराई, जरा जनता को बताएं।

सीएम ने पूछा- वादा क्यों नहीं निभाया?

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल के स्मार्ट पार्क में पौधा लगाने के बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ से फिर सवाल पूछा। सीएम ने कहा- कमलनाथ जी से सवाल लगातार जारी है, कांग्रेस ने कहा था कि महिला सुरक्षा हेतु 17 से 45 साल की महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए ऐप इंस्टॉल, स्मार्ट फोन नि:शुल्क देने का वादा किया था। कितने ऐप इंस्टॉल किए और जवाब तो दे जरा कमलनाथ जी, वादा क्यों नहीं निभाया?

सीएम ने दिग्विजय पर कसा तंज

पूर्व सीएम और सांसद दिग्विजय सिंह के एमपी की राजनीति में एक्टिव होने को लेकर सीएम शिवराज ने तंज कसा है। सीएम शिवराज ने कहा कि- दिग्विजय सिंह वोट काटते हैं कि वोट बांटते हैं, यह कांग्रेस भी समझती है और जनता भी समझती है। जिस तरह के उनके बयान आते हैं, वो देश को भी लज्जित करते हैं और उनको सुनकर जनता भी लज्जित होती है। उनका क्या प्रभाव पड़ेगा, यह कांग्रेस सोचे?

जनता का समय बर्बाद करने का षड्यंत्र है : कमलनाथ

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शुक्रवार को सीएम शिवराज के सवाल पर पलटवार किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- छूटइ मल कि मलहि के धोएं। घृत कि पाव कोइ बारि बिलोएं।। शिवराज जी आप पानी में मथानी चलाकर घी निकालना चाहते हैं। यह अपना और पूरी जनता का समय बर्बाद करने के षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं है। आपके इसी झूठ के कारण आपकी निकास यात्रा में जनता रोज आपकी फजीहत कर रही है।

आपने अपने “झूठ पत्र” में वादा किया था: उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को छोटे घरेलू व्यवसाय शुरू करने के लिए सिलाई मशीन जैसे जरूरी उपकरण हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी। आपने कितनी सिलाई मशीनें उपलब्ध करा दीं, जरा जनता को बताएं। या आप सिर्फ अपनी सरकार के काले कारनामों को रफू करने में लगे हैं।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज ने पूछा- माताओं-बहनों की सिलाई मशीन कहां है? फोर्टिफाडड चावल को प्लास्टिक का बता रही कांग्रेस; कमलनाथ ने किया पलटवार

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button