ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

चुनावी साल में सौगातों की बरसात : आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ाया मानदेय, सभी बनीं लाड़ली बहना, रिटायरमेंट पर भी मिलेंगे सवा लाख रुपए

भोपाल। चुनावी साल में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका बड़ी सौगात दी है। सीएम ने रविवार को भेल दशहरा मैदान में आयोजित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सम्मेलन में घोषणा करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 13 हजार रुपए किया जाएगा। वहीं मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 5 हजार से बढ़ाकर 6500 रुपए कर दिया जाएगा।

सीएम ने कहा कि दोनों के मासिक मानदेय में प्रतिवर्ष एक हजार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। साथ ही लाड़ली बहना योजना का लाभ भी मिलेगा।

5 लाख तक का हेल्थ और दुर्घटना बीमा मिलेगा

सीएम ने कहा- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को रिटायरमेंट पर एक मुश्त सवा लाख रुपए और सहायिका को एक लाख रुपए दिया जाएगा। वहीं आंगनवाड़ी सहायिका को पदोन्नति में आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत किया जाएगा। दोनों को सरकारी कर्मचारियों की तरह छुट्टी एवं अन्य सुविधाएं मिलेंगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका का 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा कराया जाएगा।

500 से मानदेय बढ़ाकर 10 हजार किया : सीएम

सीएम शिवराज ने बताया कि वह जब मुख्यमंत्री बने तब आंगनवाड़ी की बहनों का मानदेय सिर्फ 500 रुपए था, हमने इसे बढ़ाकर 2008-09 में हमने 1500 रुपए किया। इसके बाद 2013-14 में इसे और बढ़ाते चले गए। 2018 में हमने फिर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह काम भाजपा सरकार ने किया, कांग्रेस ने कभी नहीं किया। कमलनाथ और कांग्रेस ने एक पाप जरूर किया। हमने जो 10 हजार रुपए बढ़ाए थे, उसी में से 1500 रुपए उन्होंने मार दिए। पैसे काट लिए। यह अन्याय था।

सीएम बोले- लाड़ली बहना सिर्फ एक योजना नहीं…

भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि आप सब आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नहीं, बल्‍कि मेरी बहनें हैं। मेरी सभी लाड़ली बहनों को मेरा प्रणाम। लाड़ली बहना सिर्फ एक योजना नहीं, बल्‍कि अंतर्मन का भाव है। दिल का भाव है, आत्‍मा का भाव है। मैंने देखा है कि एक जमाना था जब देश में नारी की बड़ी प्रतिष्‍ठा थी। यत्र नार्यस्‍तु पूज्‍यंते, रमंते तत्र देवता’ का युग हमने देखा है। लेकिन बीच में एक काल आया, जब हम गुलाम हो गए।

लाड़ली बहना योजना में कार्यकर्ताओं ने दिन-रात किया परिश्रम

सीएम शिवराज ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना को सफलता पूर्वक संचालित करने में हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना हो या कुपोषण के अभियान हों इन्हें जमीन पर उतारने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनें दिन-रात एक कर देती हैं। लाड़ली बहना योजना को लागू करने में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया। इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली 1 हजार की राशि तो शुरुआत है, धीरे-धीरे बढ़ाते हुए इसे 3 हजार रुपये प्रतिमाह तक ले जाना है।इस योजना से परिवार की जिंदगी बदल जाएगी।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज का ऐलान- लाड़ली बहनों को 3 हजार रुपए तक मिलेंगे, पैसों की व्यवस्था होते ही राशि बढ़ाएंगे; 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में डाले 1-1 हजार

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button