
झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वह पुलिस सुरक्षा मांगने आए पॉलिटेक्निक स्टूडेंट्स के साथ अभद्र भाषा में बात कर रहे थे। इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके तुरंत बाद तबादला आदेश जारी कर दिया गया।
पीड़ित छात्र से गाली गलोच करने और बंद करने की धमकी देने वाले #झाबुआ SP #अरविंद_तिवारी को तत्काल हटाने का निर्देश #सीएम_शिवराज_सिंह_चौहान ने दिया।@ChouhanShivraj #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/hO7NnPqQ5C
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 19, 2022
सीएम बोले – अशोभनीय भाषा है
इस मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया। सोमवार को बैठक में सीएस और डीजीपी को निर्देश देते हुए झाबुआ एसपी अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाने को कहा। सीएम ने कहा कि जिस भाषा में वह बात कर रहे हैं, वह अशोभनीय हैं। बच्चों के साथ कोई इस तरह कैसे बात कर सकता है? उन्हें तत्काल इसी क्षण हटाया जाए।
क्या है मामला ?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें झाबुआ पॉलिटेक्निक के छात्रों द्वारा अपनी समस्या बताने पर एसपी उनके साथ गाली गलौच करने लगते हैं। रविवार रात पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में शराब के नशे में कुछ स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई हो गई थी। जिसकी शिकायत करने छात्र एसपी के पास थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस हॉस्टल जाने के लिए कहा। इसके बाद छात्रों ने एसपी अरविंद तिवारी को फोन कर प्रोटेक्शन की मांग की। लेकिन उन्होंने मदद की बजाय उल्टा छात्रों से ही गाली गलौच करना शुरू कर दिया। स्टूडेंट्स का आरोप है कि एसपी ने उसने फोन पर अभद्रता की।
तबादला आदेश जारी
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अरविंद तिवारी को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पद पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: CM शिवराज का बड़ा ऐलान: MPPSC के लिए अधिकतम आयु सीमा में मिलेगी छूट, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह