भोपालमध्य प्रदेश

सीएम राइज स्कूल में नमाज पढ़ने का मामला : संस्कृति बचाओ मंच ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन; कहा- शिक्षकों को निलंबित किया जाए

भोपाल। भोपाल में जहांगीराबाद स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में टीचर्स द्वारा नमाज पढ़ने के मामले में संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने आज जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। चंद्रशेखर तिवारी के साथ पुराना भोपाल संयोजक अभिषेक तिवारी, पवन तिवारी, आशीष मिश्रा, दिलीप भोले, अनिकेत व्यास, हेमंत माल, बाल्मीकि आदित्य बबेले सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

शिक्षकों पर निलंबन की कार्रवाई की जाए

संस्कृति बचाओ मंच ने जिला शिक्षा अधिकारी से मांग की है कि सीएम राइस रशीदिया स्कूल में जिन शिक्षकों द्वारा नमाज पढ़ी जा रही थी, उन्हें तत्काल निलंबित किया जाए नहीं तो संस्कृति बचाओ मंच को स्कूलों में हनुमान चालीसा पढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा। शिक्षा के मंदिर को धर्म स्थान में परिवर्तित करने का काम जो समाज विशेष के लोग कर रहे हैं, उसकी प्रतिक्रिया भी आपको देखने को मिल जाएगी। इसलिए हम यह मांग करते हैं कि शिक्षकों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए।

ये भी पढ़ें- स्कूल नमाज पढ़ने की जगह नहीं… MP की संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर बोलीं- कड़ी कार्रवाई करेंगे

क्या है मामला ?

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जहांगीराबाद स्थित सीएम राइज रशीदिया स्कूल में मंगलवार को दो टीचर्स ने क्लास के अंदर नमाज पढ़ी। नमाज पढ़ते समय बच्चों को क्लास रूम से बाहर कर दिया। बताया जा रहा है कि ऐसा यहां रोज होता है। जबकि, बाकि क्लास में बच्चे पढ़ते हुए मिले। वहीं सीएम राइज स्कूल में 2 टीचरों द्वारा नमाज पढ़ने के मामले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button