ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM मोहन यादव ने जीतू पटवारी को घेरा, बोले- रस्सी जल गई पर बल नहीं गया, PCC चीफ की भाषा अधिकारी-कर्मचारियों का अपमान

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हमला बोलते हुए शनिवार को कहा कि राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी निष्ठा और शिद्दत से कार्य कर रहे हैं और पटवारी की भाषा सभी अधिकारी-कर्मचारियों का अपमान है। सीएम ने नर्मदापुरम में कल जीतू पटवारी द्वारा अधिकारियों को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि रस्सी जल गई, लेकिन बल नहीं गया।

जीतू पटवारी को माफी मांगनी चाहिए – CM

सीएम ने आगे कहा कि पिछले 20 सालों से कांग्रेस प्रदेश में सत्ता से बाहर है, बीच में कुछ समय मिला, लेकिन सरकार चला नही पाए और अब भी जिस तरीके से जीतू पटवारी ने कर्मचारी और अधिकारियों के लिए भाषा बोली, वह सभी कर्मचारियों और अधिकारियों का अपमान है। इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में किसी के भी द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों का अपमान उचित नहीं है। राज्य सरकार के अधिकारी-कर्मचारी निष्ठा और शिद्दत से कार्य कर रहे हैं।

देखें VIDEO…

सरकार सभी वर्गों की बेहतरी के लिए सभी को साथ लेकर चल रही है। राज्य सरकार सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ खड़ी है। सरकार के लिए उनकी निष्ठा और व्यवस्था पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता है। वे बेखौफ होकर, जनता की बेहतरी के लिए काम करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसी प्रकार से ठोस काम करती रहेगी। दरअसल, जीतू पटवारी ने कल नर्मदापुरम जिले में कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान नर्मदापुरम कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसे लेकर कल से ही भारतीय जनता पार्टी जीतू पटवारी पर हमलावर है।

संबंधित खबरें...

Back to top button